इंदौरमध्य प्रदेश

Indore News : मेहमान को शरण देने पर बन गया केस, नकली इंटरपोल अधिकारी को होटल में ठहराया; जानें पूरा मामला

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) के एमआईजी थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला अनोखा मामला सामने आया है। यहां होटल में मेहमान को रुकवाने पर मेजबान पर ही केस दर्ज हो गया। दरअसल, मेहमान एक नकली इंटरपोल ऑफिसर बनकर शहर में आया था और कई लोगों के साथ ठगी की वारदात कर रहा था। हालांकि, मेजबान को इसकी जानकारी नहीं थी। जब मेजबान को इसकी जानकारी लगी तब तक मेहमान भाग चुका था। इसके बाद पुलिस ने मेजबान पर कार्रवाई की है।

क्या है पूरा मामला ?

एमआईजी पुलिस के अनुसार, शहर के नामी होटल में पिछले कई दिनों से नकली इंटरपोल ऑफिसर बनकर एक युवक ठहरा हुआ था। अभिनंदन नगर के रहने वाले फरियादी विरेंद्र कुमार श्रीमाया रेजीडेंसी होटल के कर्मचारी है। उनकी शिकायत पर इंदौर के रहने वाले पियूष पिता हेमंत नीमा निवासी केसरबाग रोड पर धारा 406 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। पीयूष पर आरोप है कि उसने कई दिनों से होटल श्रीमाया में एक व्यक्ति को ठहरा रखा था, जो कि अपने आप को इंटरपोल का ऑफिसर बता रहा था। पीयूष कई बार होटल श्रीमाया रेजीडेंसी के रूम बुक करवाता था और बाद में रुपए देता था।

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

जब पुलिस को यह जानकारी लगी कि नकली इंटरपोल ऑफिसर ने कई लोगों के साथ ठगी की है। वहीं उस नकली इंटरपोल ऑफिसर को रुकवाने वाला इंदौर का ही निवासी है। इसके बाद पुलिस ने इंटरपोल ऑफिसर को रुकवाने एवं उसको इंदौर में शरण देने में पीयूष के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। वहीं नकली इंटरपोल अभी में फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें: Indore News : शहर का माहौल बिगाड़ने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 4 आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button