भोपालमध्य प्रदेश

5वीं-8वीं के रिजल्ट में बड़ी लापरवाही : एक और दो विषय में फेल स्टूडेंट्स का दोबारा होगा मूल्यांकन, 5 को संशोधित रिजल्ट

भोपाल। बोर्ड पैटर्न पर आयोजित 5-8वीं की परीक्षा के रिजल्ट को लेकर राज्य शिक्षा केंद्र बैकफुट पर आ गया है। अब दोनों कक्षाओं में एक और दो विषय में फेल होने वाले स्टूडेंट्स का पुनर्मूल्यांकन कर 5 जून को संशोधित रिजल्ट जारी किया जाएगा।

रिजल्ट घोषित होने के बाद भी विद्यार्थी उत्तर पुस्तिका का अवलोकन करना चाहते हैं, तो उसे यह सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

रिजल्ट में कैसे हुई गड़बड़ी ?

राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस ने बताया कि कुछ स्कूलों द्वारा अर्धवार्षिक या प्रोजेक्ट के अंकों की अंकसूची में एंट्री नहीं की गई। इस कारण कई बच्चे फेल हो गए हैं। बच्चों के भविष्य को देखते हुए इन अंकों की प्रविष्टि 27 मई तक करने के निर्देश स्कूलों को दिए गए हैं। कुछ छात्र एक या दो विषयों में फेल हुए हैं। ऐसे प्रकरणों में प्रतीत हो रहा है कि मूल्यांकन या पोर्टल पर अंकों की प्रविष्टि में विसंगति हुई है।

फेल छात्रों की दोबारा चेक होगी कॉपियों

इसको देखते हुए निर्णय लिया गया है कि ऐसे छात्र जो केवल एक या दो विषय में फेल हैं, उनकी कॉपियों का अनिवार्य रूप से पुनर्मूल्यांकन, अंकों की पुनर्गणना और पुनर्प्रविष्टि की जाए।

ये भी पढ़ें: RSKMP Board Result 2023 : 5वीं-8वीं में फेल स्टूडेंट्स को एक और मौका, जून में हो सकती है परीक्षा!

दोनों कक्षाओं का रिजल्ट एक साथ घोषित

दरअसल, सोमवार को केंद्र ने दोनों कक्षाओं का रिजल्ट घोषित किया है। इस बार आए रिजल्ट में 5वीं का रिजल्ट 82.27% रहा। 8वीं में 76.09% स्टूडेंट्स सफल रहे। नतीजों में नरसिंहपुर जिले स्टूडेंट्स सबसे अधिक 98.41 फीसदी पास हुए हैं। वहीं, कक्षा 8 में डिंडौरी जिले के पास होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या सबसे अधिक 95.87 फीसदी है।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button