व्यापार जगत

Twitter के बाद अब Meta में भी होगी छंटनी, इस हफ्ते जा सकती है हजारों कर्मचारियों की नौकरी

ट्विटर के बाद अब सोशल मीडिया साइट फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा में बड़े पैमाने पर छंटनी की खबर है। खबरें हैं कि Facebook में काम कर रहे कई लोगों को अपनी नौकरी गवांनी पड़ सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार मार्क जुकरबर्ग की कंपनी से इस हफ्ते बड़े पैमाने पर छंटनी होने जा रही है।

इसी हफ्ते शुरू होगी छंटनी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेटा इसी हफ्ते यानी 9 नवंबर से कंपनी में बड़े पैमाने पर छटनी करने जा रही है। छंटनी से हजारों कर्मचारियों पर असर पड़ेगा। यह पहली बार होगा जब मेटा में इतने बड़े पैमाने पर छंटनी होगी। सितंबर महीने में मेटा ने बताया था कि 87,000 कर्मचारी काम करते हैं।

मेटा के शेयरों में इस साल भारी गिरावट

मेटा के शेयरों में इस साल भारी गिरावट देखी गई है और इसके शेयर कुल 73 फीसदी नीचे आ चुके हैं। कंपनी के शेयर वर्ष 2016 के अपने न्यूनतम स्तर से भी नीचे पहुंचकर एसएंडपी 500 इंडेक्स के सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले शेयरों की सूची में शामिल हो गए हैं। मेटा के शेयरों की वैल्यू में इस साल करीब 67 अरब डॉलर की कमी आई है जिससे कंपनी को बड़ा झटका लगा है।

जुकरबर्ग ने पहले ही दिए थे छंटनी के संकेत

मेटा के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मार्क जुकरबर्ग पहले ही बता चुके हैं कि कंपनी में किए गए निवेश का रिटर्न आने में एक दशक का समय लग सकता है। तब उन्हें हायरिंग रोकने, नए प्रोजेक्ट्स रोकने और लागत कम करने की कोशिशों पर काम करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- Twitter ने 5 देशों में शुरू की ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस, अभी IOS यूजर्स को ही मिलेगा फायदा

संबंधित खबरें...

Back to top button