
उज्जैन। भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले के विरोध में गुरुवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर के माध्यम से सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली
भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले के विरोध में आज पूरे देश में भीम आर्मी द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। इसी के चलते उज्जैन में भी भीम आर्मी ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने टावर पर एकत्रित होकर वहीं से एक रैली निकाली जो कंट्रोल रूम पहुंची। यहां कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए पुलिस अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें आजाद पर हुए हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई।
इस मौके पर भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अगस्ते का कहना था कि भीम आर्मी चीफ को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की जाए।
#उज्जैन : #भीम_आर्मी के चीफ #चंद्रशेखर_आजाद पर हुए हमले के विरोध में किया प्रदर्शन, भीम आर्मी ने #राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर सौंपा ज्ञापन, आरोपियों की गिरफ्तारी और जेड प्लस सुरक्षा की रखी मांग, देखें #Video @Bhimarmy_BEM @BhimArmyChief #ChandrashekharAzad @rashtrapatibhvn… pic.twitter.com/DuR6EKxCqN
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 29, 2023
(इनपुट – संदीप पांडला)