
इंदौर। मध्य प्रदेश की बिजनेस कैपिटल इंदौर में काला जादू खत्म करने के नाम पर 22 साल की लड़की के मुंह में जलता हुआ कपूर रख दिया गया। इससे वह दर्द से चिल्ला उठी। इतना ही नहीं उसके साथ आरोपी ने अश्लील हरकतें भी की और विरोध करने पर कमरे में बंद करके मारपीट भी की गई। इससे युवती का एक दांत भी टूट गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी और उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बंद कमरे से चीख रही थी युवती
मामला शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। जहां 22 साल की इस युवती को उसकी मां और भाई एक तांत्रिक के पास लेकर पहुंचे थे। यहां सोनू नाम के तांत्रिक और उसकी मां ने पीड़िता पर काले साए का डर दिखाकर इसे दूर करने की बात कही। इसके बाद सोनू युवती को अंदर कमरे में ले गया, जबकि लड़की के साथ गए भाई और मां को बाहर ही बैठने को कहा गया।
#इंदौर में #अंधविश्वास… काले जादू के नाम पर युवती के मुंह में रखा जलता हुआ कपूर और की अश्लील हरकत, आरोपी मां-बेटे के खिलाफ दर्ज हुई #FIR, #बाणगंगा_थाना_क्षेत्र का मामला, देखें #VIDEO #Superstition #FIR @CP_INDORE @MPPoliceDeptt@CP_INDORE1 #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/YyH6zxQiO2
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 10, 2023
युवती का दांत भी तोड़ा
इस दौरान युवती के मुंह में जलता हुआ कपूर रख दिया गया। जब युवती जोर-जोर से चीखने लगी तो उसकी मां और भाई को ये कहकर समझाया गया कि अंदर काला जादू उतारा जा रहा है, लिहाजा इन चीखों पर ध्यान न दें। इसके बाद जब युवती के साथ तांत्रिक और उसकी मां ने मारपीट की, जिससे उसका एक दांत भी टूट गया। इस दौरान सोनू ने युवती के साथ अश्लील हरकतें भी कीं। आखिरकार जब युवती को कमरे से बाहर भेजा गया तो उसने अपनी आप-बीती अपने भाई और मां को सुनाई। इसके बाद जब तक युवती को लेकर उसके परिजन पुलिस थाने पहुंचे, आरोपी फरार हो गए।
आरोपियों को पकड़ने पुलिस की स्पेशल टीम रवाना
इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपी सोनू और उसकी मां के खिलाफ काला जादू भगाने के नाम पर मारपीट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके लिए पुलिस की एक विशेष टीम आरोपियों को पकड़ने रवाना भी हो चुकी है। डीसीपी ने दावा किया कि जल्द ही मां-बेटे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।