अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

Explainer Lebanon Explosions 2024 : पेजर फिर वॉकी-टॉकी और अब सोलर पैनल में ब्लास्ट, आखिर कौन है जो हिजबुल्लाह के पीछे पड़ा

लेबनान में लगातार तीसरे दिन तकनीकी उपकरणों में धमाके जारी हैं। यह सिलसिलेवार विस्फोट रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हिजबुल्लाह मेंबर्स के पेजर और वॉकी-टॉकी के बाद अब उनके सोलर एनर्जी सिस्टम में धमाके हुए हैं। इन हमलों के पैटर्न में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है और 3400 से ज्यादा लोग घायल हैं।

फोन के इस्तेमाल से बच रहे लोग

तीसरे दिन लेबनान की राजधानी बेरूत के कई घरों में होम सोलर एनर्जी सिस्टम में धमाके किए गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोलर सिस्टम में हुए धमाकों से शहर के ऊपर धुएं की चादर छा गई है। इसे लेकर लोग खासे परेशान नजर आ रहे हैं। काले और धुएंदार आसमान को देखना लोगों में दहशत पैदा कर रहा है। इन सब घटनाओं से आम लोगों के खौफ का आलम ये है कि लोग फोन जैसे डिवाइस के साथ-साथ, रोजमर्रा में काम आने वाले जरूरी तकनीकी उपकरणों के इस्तेमाल से बच रहे हैं।

धमाकों का एक खास पैटर्न

ईरान समर्थक हिजबुल्लाह मेंबर्स के तकनीकि डिवाइसेस में यह विस्फोट 17 सितंबर से शुरू हुए। पहले दिन पेजर में हुए धमाकों के बाद 12 लोगों की मौत हो गई, वहीं लगभग 3000 लोग घायल हो गए। उसके अगले ही दिन 18 सितंबर को वॉकी-टॉकी में हुए विस्फोट के कारण 20 मौतें हुई और 450 से अधिक लोग घायल हुए। आज यानी 19 सितंबर को सोलर सिस्टम में धमाके हुए।

बता दें कि हिजबुल्लाह इजराइल सेना और मोसाद को चकमा देने के लिए पेजर और वॉकी-टॉकी उपकरणों का इस्तेमाल कर रहा था, क्योंकि इसे ट्रेस करना लगभग न के बराबर है।

आखिर क्या है हिजबुल्लाह

हिजबुल्लाह लेबनान का एक प्रभावशाली शिया मुस्लिम संगठन है, जिसकी स्थापना 1980 के दशक की शुरुआत में ईरान ने इजराइल का विरोध करने के लिए की थी। इजराइल द्वारा दक्षिणी लेबनान पर कब्जा करने के दौरान, हिजबुल्लाह संगठन ने हथियारों के साथ इजराइली और अमेरिकी सेनाओं पर घातक हमले किए। साल 2000 में इजराइली सेना की वापसी का श्रेय इस समूह को दिया गया। 2006 में सीमा पार से हुए हमले ने इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध छेड़ दिया। इसके बाद से हिजबुल्ला ने अपनी ताकत और हथियारों का भंडार बढ़ाया। हालांकि इसे पश्चिमी देशों, इजराइल और अरब लीग ने आतंकवादी संगठन घोषित किया है। यह संगठन लेबनान की राजनीति में प्रमुख भूमिका निभाता है और दक्षिणी लेबनान में हजारों लड़ाके और मिसाइलें तैनात कर रखा है।

बता दें, इजराइल, हमास और उसके सहयोगी दल हिजबुल्लाह से पिछले कई महीनों से जंग लड़ रहा है।

हिजबुल्लाह ने इजराइल पर लगाए आरोप

हिजबुल्लाह ने हो रहे इन धमाकों का जिम्मेदार इजराइल को ठहराया है। उसका मानना है कि इजराइल अपने बदले के लिए अब तक का सबसे बड़ा सुरक्षा उल्लंघन कर रहा है। हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि इजराइल ने ही महीनों पहले तकनीकी उपकरणों और कम्यूनिकेशन डिवाइस में विस्फोटक सामग्री लगाया था। इन सभी हमलों और आरोपों के बाद अभी तक इजराइल की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button