ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

आबकारी विभाग को 4 जिले सौ प्रतिशत तो 11 में 75 प्रतिशत से ज्यादा रिन्युअल होने से मिले 7,307 करोड़

20 जिलों में ऑफर मिले, 17 में नहीं खुला है रिन्युअल का खाता, 6, 855 करोड़ लेना बाकी

राकेश भारती, ग्वालियर। आबकारी विभाग द्वारा नए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ठेके देने के चलते पहले चरण की रिन्युअल प्रक्रिया में केवल 4 जिलों के सौ प्रतिशत रिन्युअल हो गए है। जबकि 11 जिलों ने भी 75 प्रतिशत से ज्यादा रिन्युअल करने में सफलता पाई है, तो 20 जिले 75 प्रतिशत रिन्युअल कराने से पीछे है। वहीं 17 जिलों में खाता तक नहीं खुला है। जिससे विभाग को लगभग 7,307 करोड़ के राशि मिल गई है। जबकि रिन्युअल से छूटने व ऑफर न मिलने से लगभग 6,855 करोड़ की दुकानों पर ऑफर आना बकाया है।

वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आबकारी विभाग ने लगभग 14,162 करोड़ का रिजर्व प्राइज रखा है और 17 फरवरी को प्रदेश भर के 52 जिलों में ठेके पर चलने वाली 3,595 कम्पोजिट मदिरा दुकानों के रिन्युअल (नवीनीकरण) की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। इसमें अशोक नगर, मंडला, नरसिंहपुर व निवाड़ी जिले में 100 प्रतिशत रिन्युअल होने पर 578 करोड़ रुपए का राजस्व मिल गया है।

ये जिले चूके हैं 75 प्रतिशत रिन्युअल से

रिन्यूवल प्रक्रिया के चलते 75 प्रतिशत कम्पोजिट मदिरा दुकानें देने से पिछड़ने वाले जिलों में जबलपुर, शहडोल, उज्जैन, सियौनी, भिंड, इंदौर, ग्वालियर, बालाघाट, बुराहनपुर, छिंदवाडा, सिंगरौली, बैतूल, सागर, बड़वानी, भोपाल, शाजापुर, विदिशा, रायसेन, झाबुआ, कटनी शामिल हैं। जिन्हें 22 को लॉटरी प्रक्रिया में पूर्ण रिन्युअल होने की उम्मीद है। हालांकि इन स्थानों पर भी 5,022 करोड़ रुपए के ऑफर मिले हैं।

इन जिलों में खाते खुलने को लेकर असमंजस

जबकि प्रदेश के गुना, नीमच, मंदसौर, खंडवा, पन्ना, दमोह, अनूपपुर, धार, देवास, अलीराजपुर, छतरपुर, डिंडौरी, रतलाम, रीवा, सतना, टीकमगढ़ तथा उमरिया सहित प्रदेश के ज्यादातर जिलों में ऑफर न आने के कारण 3,681 करोड़ की राशि मिलने के लिए खाता खुलने को लेकर असमंजस छाया हुआ है।

संबंधित खबरें...

Back to top button