ताजा खबरराष्ट्रीय

चुनाव के पहले चरण के बाद सबके अपने-अपने दावे

इंडी गठबंधन का सफाया हुआ: मोदी

चिक्कबल्लापुर (कर्नाटक)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि लोक सभा चुनाव के पहले चरण में राजग और विकसित भारत के पक्ष में बड़े पैमाने पर मतदान हुआ है। इसने देश के उत्साह को उजागर कर दिया है। विपक्षी गठबंधन की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि इंडिया समूह में नेतृत्व की कमी है और इसमें भविष्य के लिए दृष्टिकोण नहीं है और इसका इतिहास घोटालों से भरा हुआ है। पहले चरण में इंडी गठबंधन का सफाया हो गया है। वहीं, महाराष्ट्र के नांदेड़ में मोदी ने कहा कि परिणाम आने से पहले ही कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार कर ली है।

मोदी ने राहुल पर कटाक्ष किया और कहा कि 2019 में अमेठी की तरह ही कांग्रेस के साहबजादे इस बार केरल के वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से भी हारेंगे। उन्होंने सोनिया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेता, जो कई वर्ष लोकसभा के सदस्य रहे, उन्होंने अब संसद का निचला सदन छोड़ दिया और राज्यसभा चले गए, क्योंकि उनमें चुनाव लड़ने का साहस नहीं है।

NDA 150 सीट ही ला पाएगा: राहुल

भागलपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भागलपुर में जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने दावा किया कि एनडीए की 150 से ज्यादा सीटें नहीं आएंगी। यहां अग्निवीर योजना पर भी उन्होंने टिप्पणी की। राहुल ने कहा कि जैसे ही केंद्र में हमारी (इंडिया गठबंधन) की सरकार आएगी, हम इस योजना को उठा कर फेंक देंगे, खत्म कर देंगे। इस योजना की कोई जरूरत नहीं है। हिंदुस्तान को दो तरह के शहीद नहीं चाहिए। जैसे पहले चलता था वैसे ही करेंगे ।

राहुल ने देश के हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने वादा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने जिस तरह मनरेगा के तहत रोजगार का अधिकार दिया, उसी तरह केंद्र में बनने वाली हमारी अगली सरकार देश के हर स्नातक और डिप्लोमा धारी को पहली नौकरी का अधिकार देगी। पहली नौकरी के अधिकार का मतलब है कि देश के सभी के सभी ग्रेजुएट और डिप्लोमाधारी को एक साल के लिए अप्रेंटिसशिप मिलेगी।

पहले चरण में ही कांग्रेस का सूपड़ा साफ हुआ

पहले चरण में कांग्रेस-सपा का सूपड़ा साफ हो गया है। 2017 में दो शहजादे एकत्र होकर आए थे और पत्रकार कहते थे कि दो लड़के इकट्ठा हो गए। मैं बताना चाहता हूं कि 2017 में इकट्ठा हुए तो सबसे बड़े मार्जिन (अंतर) से भाजपा की सरकार बनी, 2024 में एकत्र हुए तो सबसे ज्यादा सीट उत्तर प्रदेश में भाजपा जीतेगी। – अमित शाह (केंद्रीय गृह मंत्री मथुरा में कर रहे थे चुनावी सभा)

400 पार वाली फिल्म पहले दिन ही सुपर फ्लॉप

भाजपा की 400 पार वाली फिल्म पहले दिन ही सुपर फ्लॉप हो गई। काठ की हांडी बार- बार नहीं चढ़ती। भाजपा के दिन अब लद चुके हैं। हम (महागठबंधन) बिहार की वे सभी चार सीट जीत रहे हैं, जहां पहले चरण (19 अप्रैल) में मतदान हुआ है। मतदान जरूर कम रहा है, लेकिन हम अपनी जीत के लिए आश्वस्त हैं। – तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री बिहार व राजद नेता (पटना में कहा)

संबंधित खबरें...

Back to top button