अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

न्यूजीलैंड के PM क्रिस्टोफर लक्सन ने दिल्ली में खेला गली क्रिकेट, ईंटों को बनाया विकट… सड़क पर खींची बॉउंड्री वॉल; VIDEO VIRAL

भारत दौरे पर आए न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने गुरुवार (19 मार्च) को दिल्ली की सड़कों पर गली क्रिकेट खेला। उन्होंने ईंटों की विकेट बनाकर, सड़क पर बॉउंड्री लाइन खींचकर बिलकुल आम लोगों की तरह इस खेल का आनंद लिया।

पीएम लक्सन की टीम में भारतीय क्रिकेट दिग्गज कपिल देव भी खेल रहे थे। उनके खिलाफ न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर और स्पिनर एजाज पटेल मैदान में उतरे। बच्चों ने भी इस अनोखे क्रिकेट मैच का भरपूर आनंद लिया।

PM की फिल्डिंग देख कपिल देव हुए हैरान

खेल के दौरान क्रिस्टोफर लक्सन ने एजाज पटेल का कैच लपक लिया, जिसे देखकर विकेट के पीछे खड़े कपिल देव हैरान और खुश हो गए। रॉस टेलर और एजाज पटेल ने भी लक्सन की शानदार फील्डिंग की तारीफ की।

पीएम लक्सन ने क्या कहा?

गली क्रिकेट के फोटो शेयर करते हुए न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने लिखा- “न्यूजीलैंड और भारत को क्रिकेट के प्रति हमारे साझा प्रेम से अधिक कोई चीज एकजुट नहीं करती।”

भारत में खास दौरा कर रहे हैं लक्सन

इससे पहले क्रिस्टोफर लक्सन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। पीएम मोदी के साथ रकाबगंज साहिब गुरुद्वारे भी गए, जहां उनका सम्मान किया गया। रॉस टेलर ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की और इस पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री का यह अनोखा क्रिकेट प्रेम भारत और न्यूजीलैंड के रिश्तों को और मजबूत करता है।

संबंधित खबरें...

Back to top button