मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षाएं ऑनलाइन कराने के बाद पहली बार मूल्यांकन भी ऑन स्क्रीन कराया है। बता दें कि इसकी शुरुआत राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 से हुई। इसका रिजल्ट तैयार हो चुका है। आयोग ने दावा किया है कि इस बार रिजल्ट में तकनीकी गलती होने की आशंका न के बराबर है। इस बार मूल्यांकन के समय में भी बचत हुई है। जानकारी के अनुसार, पीएससी चेयरमैन का दावा है कि रिजल्ट एक-डेढ़ सप्ताह में या उससे जल्दी जारी हो जाएगा। गौरतलब है कि यहां भी मामला ओबीसी आरक्षण के कारण ही अटका हुआ था।
कैंडिडेट्स कर रहे रिजल्ट का इंतजार
जानकारी के मुताबिक, 12 जनवरी 2020 को प्री परीक्षा हो चुकी थी। इसके बाद अप्रैल 2020 में मुख्य परीक्षा हुई। मई में रिजल्ट और जुलाई में इंटरव्यू होना था। लेकिन, कोविड की वजह से रिजल्ट अटक गए। फिर 8 माह बाद रिजल्ट आया और इस साल 21 से 26 मार्च तक मुख्य परीक्षा हुई। फिलहाल 4500 से ज्यादा कैंडिडेट्स रिजल्ट के इंतजार में हैं। बता दें कि 571 पदों पर नियुक्ति होना है।