
श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में कराहल निवासी एक किन्नर का अपहरण कर 5 लोगों के द्वारा लिंग परिवर्तन किए जाने का मामला सामने आया है। दरअसल, श्योपुर जिले में पिछले दिनों क्षेत्र विवाद को लेकर किन्नरों में विवाद हुआ था। इससे नाराज होकर किन्नरों ने कलक्ट्रेट के बाहर चक्काजाम कर दिया। किन्नरों के प्रदर्शन से मौके पर आवागमन बंद हो गया।
करीब 2 घंटे तक आवागमन बंद रहा। इस दौरान पुलिस बल भी भारी संख्या में मौजूद रहा। मौके पर पहुंचे श्योपुर एसडीओपी राजू रजक ने चक्काजाम खुलवाया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे किन्नरों का कहना है कि कराहल टीआई ने उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी। इसके लिए 50 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। किन्नरों का आरोप है कि बैराड़ और राजस्थान के किन्नरों ने मिलकर जबरन एक किन्नर का लिंग भी परिवर्तन कराया है।
नशे की हालत में रखा गया
फरियादी महक सखी किन्नर ने आरोप लगाते हुए बताया कि कराहल में नाच-गाकर अपना पेट पालन करती है। राजू सक्सेना सौम्या किन्नर, अनीता किन्नर जोकि बैराड़ जिला शिवपुरी के निवासी हैं और पिंकी किन्नर सिम्मी किन्नर जिला सवाई माधोपुर राजस्थान के निवासी है। यह सभी लोग और साथ में अन्य किन्नर बेहोशी की हालत में मकान से जबरदस्ती पकड़कर ले गए। तीन-चार दिनों तक नशे की हालत में रखा गया। इसी बीच उनका लिंग परिवर्तन करा दिया गया। इसके बाद मारपीट कर वन चौकी श्योपुर के पास छोड़कर चले गए।
कराहल टीआई पर लगाया 50 हजार मांगने का आरोप
फरियादी का आरोप है कि पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है। कराहल से श्योपुर और श्योपुर से कराहल के चक्कर कटवा रही है। मैंने कई बार थाना प्रभारी से लेकर एसपी तक शिकायत की है, उसके बाद भी मुझे न्याय नहीं मिला। कराहल के टीआई ने रिपोर्ट लिखने के लिए 50 हजार रुपये मांगे हैं। एफआईआर दर्ज कराने और कराहल के टीआई के खिलाफ जांच की मांग को लेकर किन्नरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर चक्काजाम कर दिया।
#श्योपुर : #किन्नरों ने #कलक्ट्रेट के बाहर #चक्काजाम कर किया प्रदर्शन। क्षेत्र के विवाद में दूसरे इलाके के किन्नरों की #मारपीट से हैं नाराज। मौके पर पहुंचे श्योपुर #एसडीओपी राजू रजक ने चक्काजाम खुलवाया। किन्नरों ने कराहल #टीआई पर FIR के लिए #50_हजार मांगने का आरोप लगाया |… pic.twitter.com/MI51ol2vnR
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 22, 2023
FIR दर्ज करवा दी है : एसडीओपी
पूरे मामले पर एसडीओपी राजू रजक ने बताया कि यह कराहल थाना क्षेत्र का मामला है। दो किन्नर पार्टियों में आपसी विवाद चल रहा है। एक पार्टी रिपोर्ट लिखाने कराहट गई होगी। वहां से आक्रोशित होकर यहां आ गए। यहां पर इन्होंने कलेक्ट्रेट के सामने चक्काजाम कर प्रदर्शन कर दिया। सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे। अभी इन लोगों को समझा दिया गया है। यह लोग चाह रहे थे कि हमारी एफआईआर दर्ज कराई जाए। FIR दर्ज करवा दी है। इन्होंने 50 हजार रुपए रिश्वत लेने का आरोप जो लगाया है, उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
(इनपुट-हेमंत नागले)