इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : साइबर ठगों ने जज के ड्राइवर के खाते से उड़ाए 83 हजार, बच्चे के ऑपरेशन के लिए रखे थे पैसे

इंदौर। शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक जज के निजी ड्राइवर के साथ साइबर ठगों द्वारा 83 हजार रुपए की ठगी की गई। ठगों द्वारा राखी के एक दिन पूर्व ही इस वारदात को अंजाम दिया गया। फरियादी को पहले मैसेज आने के बाद 9 घंटे के अंदर ही उसके खाते से रुपए निकाल लिए और जब तक वह बैंक हेल्पलाइन से संपर्क करता उसके पहले ही खाते से रुपए निकाले जा चुके थे। इसके बाद फरियादी द्वारा इंदौर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस द्वारा आवेदन के बाद आगे की जांच की बात कही जा रही है।

लगातार आता रहा मैसेज

फरियादी मंजूर शेख ने बताया कि यह घटना 29 अगस्त की है। जब देर रात वह अपने परिवार के साथ खाना खाने के लिए बैठा हुआ था। उसी वक्त उसकी पत्नी तबस्सुम के मोबाइल पर शाम 7 बजे एक मैसेज आया, जिसमें 1 खाते में डेबिट होना का मैसेज आया। जिसे देखने के बाद फरियादी मंजूर शेख ने उसे इग्नोर कर दिया और परिवार साथ में बैठकर फिल्म देखने लगा। लगातार मोबाइल पर कई मैसेज आते रहे, लेकिन फरियादी ने ध्यान नहीं दिया। रात 12:30 बजे जब परिवार फिल्म देखकर फ्री हुआ तो मंजूर ने अपने पत्नी के मोबाइल में लगातार आ रहे मैसेज को देखा, जिसमें धीरे-धीरे करके रुपए जा रहे थे। इसके बाद परिवार घबरा गया। फरियादी मंजूर द्वारा तुरंत यूनियन बैंक की हेल्पलाइन पर फोन कर रात 3:00 बजे तक खाते को फ्रीज करवा दिया गया और दूसरे दिन क्राइम ब्रांच को इसकी शिकायत दर्ज कराई।

बच्चों के ऑपरेशन के लिए रखे थे पैसे

फरियादी मंजूर शेख ने बताया कि तबस्सुम के खाते में 29 अगस्त के दिन 4.30 लाख रुपए थे जो कि उसके बच्चे मोहम्मद सुलेमान के ऑपरेशन के लिए रखे हुए थे। उनका 10 वर्ष का बेटा वर्तमान में चौथी क्लास में पढ़ाई करता है और नसों में दिक्कत आ जाने के कारण कुछ दिन पहले डॉक्टरों द्वारा एक ऑपरेशन करने के बाद उसका दूसरा ऑपरेशन किया जाना था। लेकिन, यह घटना होने के बाद अभी वर्तमान समय में मोहम्मद सुलेमान की मां तबस्सुम का खाता फ्रीज है और क्राइम ब्रांच द्वारा वह बैंक द्वारा आगे की जांच के बाद ही खाते को अनफ्रीज़ किया जा सकेगा।

मैसेज पर नहीं दिया ध्यान वरना…

फरियादी मंजूर शेख ने बताया कि उनकी पत्नी का खाता यूनियन बैंक शाखा नरसिंहपुर बाजार में है। वह अपने बच्चों के ऑपरेशन के लिए धीरे-धीरे रुपया एकत्र कर रहे थे। यदि 29 अगस्त को वह रात में ही लगातार आ रहा है मैसेज पर ध्यान देते तो शायद जल्द खाते को फ्रीज कर सकते थे।

साइबर ठगों द्वारा धीरे-धीरे करके खाते से रुपए निकाले जा रहे थे। लगभग 7:00 बजे पहला मैसेज आने के बाद रात 12:30 बजे तक 83 हजार रुपए निकाल लिए। यदि फरियादी पक्ष मैसेज को समय पर नहीं देखा तो पूरे ही 4:30 लाख रुपए निकल जाते और किसी को खबर भी नहीं होती।

(इनपुट – हेमंत नागले) 

ये भी पढ़ें- इंदौर : श्वान के विवाद में गोली मारने वाले गार्ड का मकान हुआ जमींदोज, करणी सेना करती रही विरोध, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button