
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) जबलपुर एवं सागर की टीमों ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में शनिवार सुबह निवाड़ी और मंडला जिले में छापे मारे हैं। टीमों ने एक साथ 5 जगहों पर छापामार कार्रवाई की है। निवाड़ी में जल संसाधन विभाग के रिटायर्ड टाइम कीपर और मंडला जिले में 2 सोसाइटी मैनेजर्स के ठिकानों पर दबिश दी है। दोनों मैनेजर्स भाई हैं। इस कार्रवाई में अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा हुआ है। ईओडब्ल्यू की कार्रवाई जारी है।
इन जगहों पर मारा छापा
जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह मंडला जिले के नैनपुर समिति प्रबंधक गणेश जयसवाल के रेलवे स्टेशन कॉलोनी के पीछे स्थित घर एवं ईटका स्थित दुकान पर छापा मारा है। इसके अलावा नैनपुर समिति प्रबंधक राजू जायसवाल के वार्ड नंबर चार चकोर नैनपुर में छापा मारा है। यहां भी सर्च कार्रवाई चल रही है।
वहीं तीसरे प्रकरण में टीम ने निवाड़ी जिले के जल संसाधन विभाग के रिटायर्ड टाइम कीपर कैलाश चंद्र मिश्रा के ग्राम दिग्वार खुर्द थाना सिमरा तहसील पृथ्वीपुर स्थित घर एवं जेरोन रोड पावर हाउस के आगे मैन रोड पृथ्वीपुर में भी छापा मारा है। यहां भी सर्च कार्रवाई जारी है। जांच में और भी खुलासा होने की उम्मीद है। पांचों जगह अब तक मिली संपत्ति का आंकलन टीम द्वारा किया जा रहा है।

आय से अधिक संपत्ति पर कार्रवाई
ये कार्रवाई ईओडब्ल्यू पुलिस अधीक्षक जबलपुर एवं सागर देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत के निर्देश पर की जा रही है। जांच में और खुलासे होने की टीम ने संभावना जताई है। कार्रवाई के दौरान घर पर मिले दस्तावेज टीम ने जब्त कर लिए हैं। ईओडब्ल्यू एसपी ने बताया कि नैनपुर के रहने वाले गणेश और राजू के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति जमा करने की शिकायत आई थी।
इनके खिलाफ केस दर्ज
राजू जायसवाल और उसकी पत्नी संगीता के खिलाफ केस किया गया है। गणेश जायसवाल और उनकी पत्नी अनीता पर केस दर्ज किया गया है। रिटायर्ड टाइम कीपर कैलाश मिश्रा और उसके बेटे नरेंद्र मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

अब तक इतना हुआ खुलासा
- 9 हजार रुपए मंथली सैलरी वाले राजू जायसवाल के पास अब तक आय से लगभग 1100% ज्यादा प्रॉपर्टी मिली है। इटका, नैनपुर, मंडला में दुकान और गोदाम मिला है। चाकोरपुर पुरानी बस्ती में एक मकान, मंडला-नैनपुर हाईवे पर दुकान और गोदाम समेत कई जगह प्लॉट हैं। 3 पिकअप वाहन, स्कूटर भी बरामद हुई है। अब तक की कार्रवाई में 10 लाख से ज्यादा की नकदी भी बरामद हुई है।
- गणेश जायसवाल के यहां आय से 600 गुना संपत्ति मिली है। नैनपुर, मंडला में 3 मकान, 2 गोदाम और दुकान मिली है। एक नया पिक-अप वाहन, एक कार, स्कूटर और बाइक भी बरामद हुई है। अब तक की कार्रवाई में 10 लाख से ज्यादा की नकदी भी बरामद हुई है।
- इसी तरह जल संसाधान विभाग के रिटायर्ड टाइम कीपर कैलाश चंद्र मिश्रा के यहां भी छापा मारा गया है। उसके यहां आय से 110 गुना ज्यादा संपत्ति मिली है। इसमें कई एकड़ खेत, जेसीबी मशीन, 1 एसयूवी कार, 1 फॉर्च्यूनर कार, बुलेट समेत 3 बाइक शामिल है।
#मंडला: #EOW की टीम ने समिति प्रबंधक के घर पर छापा मारा, आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई।#EOW #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/6JXmNFRJU4
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 1, 2022
ये भी पढ़ें: भिंड में EOW की कार्रवाई : बिजली कंपनी का JE 50 हजार की रिश्वत लेते धराया, अस्पताल के मैनेजर से मांगे थे रुपए