इंदौरमध्य प्रदेश

मंदसौर में EOW की कार्रवाई : PHE विभाग के लेखापाल को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में शुक्रवार को EOW की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE) के लेखापाल मुजीब रहमान को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। आरोपी ने फरियादी प्रेम शंकर प्रधान से पेंशन प्रकरण तैयार करने के एवज में 1 लाख रुपये की डिमांड की थी। बता दें कि फरियादी ने इसकी शिकायत EOW उज्जैन एसपी से की थी।

PHE विभाग के लेखापाल रिश्वत लेते पकड़ाए

क्या है पूरा मामला ?

ईओडब्ल्यू एसपी ने रिश्वतखोर लेखापाल को पकड़ने की रणनीति तैयार की। फरियादी प्रेम शंकर ने एसपी EOW को मोबाइल से बातचीत के तमाम रिकॉर्डिंग सहित सबूत भी दिए। जिसके बाद शुक्रवार को फरियादी को आरोपी लेखापाल ने बुलाया और फरियादी को 20 हजार रुपये देकर लेखापाल के पास भेजा। शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे जैसे ही फरियादी ने लेखापाल को रुपये दिए, इस दौरान ईओडब्ल्यू डीएसपी सहित टीम ने मौके पर ही लेखापाल को 20 हजार रुपये लेते हुए पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें- Corona Alert : MP में बढ़ कर कोरोना का खतरा, भोपाल में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले; इन 10 जिलों में नए केस दर्ज

संबंधित खबरें...

Back to top button