
Bigg Boss 18 Grand Finale : बिग बॉस सीजन 18 खत्म होने वाला है। शो का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होगा, जिसमें विनर का नाम घोषित किया जाएगा। शो को फिलहाल अपने टॉप 7 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं। इसमें करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, चुम, शिल्पा शिरोडकर और रजत दलाल शामिल हैं। मेकर्स ने फिनाले का समय और ट्रॉफी का पहला लुक भी शेयर कर दिया है। अब दर्शकों को ग्रैंड फिनाले का बेसब्री से इंतजार है।
बिग बॉस 18 की ट्रॉफी का लुक सोशल मीडिया पर वायरल
मेकर्स ने बिग बॉस सीजन 18 के आखिरी सप्ताह में ट्रॉफी का लुक भी शेयर किया है। इस बार की ट्रॉफी पिछले सीजन के मुकाबले ज्यादा बड़ी और खूबसूरत है। ट्रॉफी में बी के दो बड़े सिंबल के साथ ‘विनर- बिग बॉस 18’ लिखा हुआ है। अब ऑडियंस को इंतजार है कि बिग बॉस के इस सीजन के ट्रॉफी का हकदार कौन बनता है। फिलहाल ट्रॉफी का लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
19 जनवरी को बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले
बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। मेकर्स ने हाल ही में एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें फिनाले की तारीख और समय के बारे में बताया गया। प्रोमो के मुताबिक, बिग बॉस 18 का फिनाले एपिसोड 19 जनवरी को रात 9:30 बजे टेलीकास्ट होगा। फिनाले के एपिसोड को आप ‘जियो सिनेमा’ ऐप या कलर्स टीवी पर देख सकते हैं।
कितनी है बिग बॉस 18 के विनर की प्राइज मनी
बिग बॉस 18 के विनर को इस बार चमचमाती ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए की प्राइज मनी दी जाएगी। फिलहाल घर में 7 कंटेस्टेंट मौजूद हैं। फैंस ये जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि फिनाले में अपनी जगह कौन 5 लोग बनाते हैं।