
नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की कि भारत 20 से 24 नवम्बर तक गोवा में विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा, जो दुनिया भर के मीडिया और मनोरंजन उद्योग के लिए एक ऐतिहासिक आयोजन है। वैष्णव ने नई दिल्ली में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन के साथ एक कार्यक्रम में यह घोषणा की।
इस अवसर पर दर्शकों को संबोधित करते हुए वैष्णव ने कहा कि, मीडिया और मनोरंजन की दुनिया एक संरचनात्मक परिवर्तन से गुजर रही है और इसमें बहुत अधिक प्रौद्योगिकी का समावेश हुआ है। इसने एक ओर तो कई अवसर खोले हैं, लेकिन दूसरी ओर, कुछ प्रतिभागियों के बीच चिंता भी पैदा की है जो इस बदलाव के साथ तालमेल नहीं बिठा पाए हैं। वेव्स और आईएफएफआई एक ही स्पेक्ट्रम के अलग-अलग हिस्से होंगे और वेव्स शिखर सम्मेलन इनपुट का प्रतिनिधित्व करता है, जबकि भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) आउटपुट है।
इनपुट और आउटपुट का तालमेल गोवा को रचनात्मकता और प्रतिभा के एक प्रमुख केन्द्र के रूप में स्थापित करेगा, जो नवाचार और कलात्मक अभिव्यक्ति के लिए एक प्रकाश स्तंभ के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करेगा। उन्होंने आईएफएफआई के साथ-साथ वेव्स 2024 की मेजबानी करने के लिए गोवा के मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया ताकि स्पेक्ट्रम के दोनों छोर एक साथ आ सकें। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि जहां आईएफएफआई सिनेमाई उत्कृष्टता का प्रतीक रहा है, वहीं वेव्स उभरते हुए एम और ई क्षेत्र पर ध्यान केन्द्रित करके उद्योग सहयोग का एक नया आयाम पेश करेगा।