अन्यताजा खबरमनोरंजन

‘10:29 की आख़िरी दस्तक’ शो नए मोड़ पर, डायन मां का बदला लेने आ रही हैं माही भानुशाली

मुंबई। स्टार भारत के मशहूर शो ‘10:29 की आखिरी दस्तक’ में माही भानुशाली की एंट्री होने वाली है। इस प्रतिभाशाली बाल कलाकार की दस्तक से अब इस चर्चित शो में नया और रोमांचक मोड आने वाला है। माही इस शो में डायन की बेटी की भूमिका में नजर आएंगी। अब यह शो और भी ज्यादा दिलचस्प होने जा रहा है।

क्या है शो का प्लॉट

‘10:29 की आखिरी दस्तक’ शो की कहानी एक इंस्पेक्टर अभिमन्यु के आसपास रची गई है, जहां वो एक रहस्मयी डायन का पता लगाने की कोशिश करता है। माही की एंट्री अपनी डायन मां का बदला लेने के लिए कराई गई है। वह इसके लिए इंस्पेक्टर अभिमन्यु के खिलाफ खड़ी नजर आएगी। इसके साथ ही वह अपनी मां को वापस लाने की कोशिश करेगी। माही बदले की भावना के साथ ही शो में एंट्री करेंगी, जिससे कहानी में और भी तड़का लगेगा।

माही की एंट्री से शो में आएगी नई ऊर्जा

माही भानुशाली इससे पहले भी बाल कलाकार के रूप में नजर आ चुकी हैं, जिसे दर्शकों से खासा समर्थन और प्यार मिला था। इस बार भी माही के शो में एंट्री को लेकर दर्शकों में वही उत्साह नजर आ रहा है। पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि ‘10:29 की आखिरी दस्तक’ में उनका किरदार काफी प्रभावशाली नजर आएगा, जो शो में जान भर देगा। बता दें, ‘10:29 की आखिरी दस्तक’ शो को स्टार भारत पर प्रसारित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- ‘लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या…’ सलमान खान के पिता सलीम को बुर्के वाली महिला ने दी धमकी, मॉर्निंग वॉक पर निकले थे

 

संबंधित खबरें...

Back to top button