सिंगर जावेद अली ने दिलजीत दोसांझ के हाल में दिए बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें दिलजीत ने भारत में लाइव शो में खराब इंफ्रास्ट्रक्चर का जिक्र किया था। दिलजीत ने चंडीगढ़ में परफॉर्मेंस के दौरान कहा था कि जब तक इस दिशा में सुधार नहीं होता, वे भारत में और कॉन्सर्ट नहीं करेंगे। जावेद अली ने भारत के प्रति अपने गहरे प्रेम और एक कलाकार के रूप में यहां मिलने वाले सम्मान पर बात करते हुए कहा कि ‘देश में कलाकारों को जो प्यार और सम्मान मिलता है, वह अद्वितीय है।’ उन्होंने भारत में कॉन्सर्ट सेटअप को लेकर कहा कि हर जगह उन्हें बहुत स्नेह मिलता है और ऐसा सम्मान शायद कहीं और नहीं मिले।
घर में आपका सम्मान होना सबसे जरूरी है- जावेद अली
दिलजीत की कही गई बात का जवाब देते हुए जावेद अली ने कहा, ‘अगर घर में आपका सम्मान होता है, तो यह सबसे महत्वपूर्ण है। आप कहीं भी जाएं, लेकिन जो खुशी आपको अपने देश में मिलती है, वह कहीं और नहीं मिल सकती। मैं अपने देश से बेहद प्यार करता हूं।’
दरअसल, चंडीगढ़ में अपने कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने कहा था, ‘हमारे यहां लाइव शो के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है। यह बड़ी कमाई का स्त्रोत है और इससे कई लोगों को रोजगार मिलता है। मैं अगली बार यह सुनिश्चित करूंगा कि स्टेज बीच में रखा जाए ताकि दर्शक उसे चारों ओर से देख सकें। जब तक ऐसा नहीं होता, मैं भारत में शो नहीं करूंगा, यह मेरा निर्णय है।’
प्रधानमंत्री मोदी से मिले दिलजीत दोसांझ
साल 2025 के पहले दिन सिंगर दिलजीत दोसांझ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। पीएम मोदी ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। इसमें दिखाया गया है कि दिलजीत फूलों का गुलदस्ता लेकर आते हैं और पीएम मोदी उनका अभिवादन करते हैं। बातचीत के दौरान पीएम मोदी दिलजीत की तारीफ करते हुए कहते हैं, ‘जब हिंदुस्तान का एक गांव का लड़का दुनिया में नाम रोशन करता है तो गर्व होता है। आपके परिवार ने आपका नाम दिलजीत रखा, और आप वाकई दिल जीतते ही जा रहे हैं।’