
16 जनवरी की रात करीब 2.30 बजे एक्टर सैफ अली खान पर हमला हुआ था। केस की तहकीकात में पुलिस कई पहलुओं की जांच कर रही हैं। इस मामले में आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार किया गया था। अब पुलिस के तरफ से एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है। सीआईडी की जांच के अनुसार क्राइम सीन से मिले फिंगरप्रिंट कथित आरोपी शहजाद के फिंगरप्रिंट्स से मैच ही नहीं खाते। रिपोर्ट्स की मानें तो कुल 19 फिंगरप्रिंट्स के सैंपल लिए गए थे।
लिए गए 19 फिंगरप्रिंट सैंपल, एक भी नहीं हुआ मैच
मुंबई पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से मिले 19 फिंगरप्रिंट और आरोपी के फिंगरप्रिंट में कोई समानता नहीं पाई गई है। मामले की जांच के लिए पुलिस अब अतिरिक्त सैंपल की जांच कर रही है। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए संदिग्ध की पहचान के लिए फेशियल रिकग्निशन तकनीक का उपयोग करने की योजना बनाई जा रही है।
पुलिस की जांच पर उठे सवाल
रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई पुलिस ने फिंगरप्रिंट जांच के लिए राज्य आपराधिक जांच विभाग (CID) को भेजे थे। इसमें पाया गया की शरीफुल के फिंगरप्रिंट्स से मेल नहीं खाते। इस बीच, आरोपी शहजाद के पिता ने भी दावा किया है कि पुलिस ने गलत व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अब आगे की जांच के लिए और फिंगरप्रिंट के नमूने भेजे हैं। CID की इस रिपोर्ट के बाद पुलिस की जांच पर सवाल उठ रहे हैं।
16 जनवरी को हुआ था सैफ पर हमला
16 जनवरी की सुबह, सैफ अली खान पर बांद्रा स्थित सतगुरु शरण बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर उनके अपार्टमेंट में चाकू से हमला हुआ। हमले में सैफ को गर्दन, हाथ और रीढ़ की हड्डी के पास गंभीर चोटें आईं। लीलावती अस्पताल में उनका इलाज हुआ, जहां डॉक्टरों ने कई घंटे की सर्जरी के दौरान उनकी रीढ़ की हड्डी से एक नुकीली चीज निकाली।
21 जनवरी को सैफ को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। अब उनकी हालत में सुधार है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो 29 जनवरी तक पुलिस हिरासत में है।