
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह इन दिनों अपने बयानों को लेकर काफी चर्चाओं में है। हाल के एक इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म तारे जमीन पर को वाहियात बताया। उन्होंने कहा कि हिंदी सिनेमा और एक्टर्स बेकार है। इसके साथ युवराज के पेरेंटिंग पर बात करते हुए उन्होंने कहा है कि ‘बच्चा वही बनेगा जो बाप चाहेगा।’ साथ ही उन्होंने भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और महिलाओं को लेकर कई विवादित बयान दिए हैं।
मैंने हाथ कभी नहीं उठाया- योगराज सिंह
कुछ समय पहले योगराज सिंह अनफिल्टर्ड समदीश के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। इस दौरान समदीश ने उनसे युवराज के बचपन के बारे में बात की। उन्होंने पूछा कि क्या आपने कभी बच्चों पर हाथ उठाया है, जिस पर उन्होंने ना में जवाब दिया।
इसके बाद समदीश ने एक किस्से के बारे में बात करते हुए पूछा- ‘लेकिन आपने 9 साल की उम्र में युवराज के स्केट्स फेंक दिए थे।’ इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा- ‘स्केट्स फेंके थे, लेकिन वो हाथ उठाना नहीं होता।’
युवराज के पिता ने बताया उनके पेरेंटिंग का तरीका
आगे जब समदीश ने पूछा कि आपको नहीं लगता की ये बच्चों की ख्वाहिशों को मारना होता है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा- ‘कौन सा बच्चा। बच्चा वो बनेगा, जो बाप चाहेगा। मेरा यही तरीका है।’
जब समदीश ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने तारे जमीन पर देखी है। इस पर उनका जवाब था, ‘देखी है, बड़ी वाहियात पिक्चर है। मैं ऐसी फ़िल्में देखता नहीं हूं। जो जनरल्स पैदा होते हैं, वो कुछ क्रिएट करके जाते हैं। ऐसे तो क्रिएशन कुछ होता नहीं है।’
अपनी बायोपिक पर बोले योगराज सिंह
योगराज सिंह से बातचीत के दौरान जब पूछा गया कि क्या उनके जीवन पर फिल्म बननी चाहिए, तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया, ‘बिल्कुल बननी चाहिए।’ इसके बाद, जब यह सवाल किया गया कि उनकी बायोपिक में कौन सा अभिनेता उनका किरदार निभा सकता है, तो उन्होंने बेबाक अंदाज में कहा, ‘अभी तक कोई माइकालाल पैदा नहीं हुआ, करना पड़ेगा।’