
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा पिछले कुछ दिनों से विवादों में है। ट्रेलर रिलीज के बाद पूर्व राज्यसभा सांसद संभाजी राजे ने छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार को डांस करता दिखाने पर आपत्ति जताई थी। अब इसके बाद महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने फिल्म मेकर्स को चेतावनी दी है। उनका कहना है की फिल्म में कुछ आपत्तिजनक दृश्य है, जिसके वजह से वो फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। वहीं फिल्म में सरसेनापती हंबीरराव मोहिते के किरदार को निभा रहे एक्टर आशुतोष राणा का कहना है की किसी भी बात को विवाद से नहीं बल्कि संवाद से सुलझाया जा सकता है।
बिना इतिहास को जाने बनाई गई फिल्म – उदय सामंत
महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने हाल ही में अपने X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि ‘छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित फिल्म बनाना सराहनीय है, क्योंकि यह धर्म और आजादी की रक्षा करने वाले महाराज के इतिहास को दुनिया के सामने लाने का प्रयास है। लेकिन कुछ लोगों ने फिल्म में आपत्तिजनक दृश्यों की ओर ध्यान आकर्षित किया है।’
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि ‘फिल्म बिना विशेषज्ञों और इतिहास के जानकारों को दिखाए रिलीज नहीं होनी चाहिए। मैं मेकर्स और प्रोडूसर्स से अपील करता हूं की ऐसे दृश्य हटा दिए जाए जो छत्रपति महाराज की छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं। पहले फिल्म को देखने के बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा, अन्यथा इसे रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।’
आशुतोष राणा बोले- मुझे मेकर्स पर भरोसा है
इसके साथ आशुतोष राणा ने भी इस विवाद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि फिल्म दिखाने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है और किसी भी विवाद का समाधान संवाद के जरिए निकाला जा सकता है। राणा ने विश्वास जताया कि ‘फिल्ममेकर्स जनता की मांगों का ध्यान रखते हुए आवश्यक कदम उठाएंगे। फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हो रही है और इसे दिखाने के बाद ही रिलीज किया जाएगा। मुझे मेकर्स पर भरोसा है कि फिल्म को गहन शोध और बुद्धिमत्ता के साथ बनाया गया है।’
इसके साथ फिल्म में अपने अनुभव के बारे में उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक किरदारों पर आधारित फिल्मों का हिस्सा बनना किसी भी अभिनेता के लिए गर्व और आनंद का विषय होता है।
बदलाव के बाद 14 फरवरी को ही रिलीज होगी फिल्म
मनसे नेता अमय खोपकर ने बताया कि फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज के आपत्तिजनक सीन को लेकर राज ठाकरे और डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर के बीच चर्चा हुई। इस मुलाकात में लक्ष्मण उतेकर ने आश्वासन दिया कि फिल्म से वह सीन हटाया जाएगा, जिसमें संभाजी महाराज को डांस करते हुए दिखाया गया है। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि इस बदलाव के बाद फिल्म अपनी तय तारीख, 14 फरवरी, को ही रिलीज होगी।
शिवाजी सावंत के उपन्यास छावा पर आधारित है फिल्म
फिल्म छावा का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज हुआ, जिसमें विक्की कौशल, जो छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज और रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महाराणी येसूबाई की भूमिका में हैं। यह फिल्म शिवाजी सावंत के उपन्यास छावा पर आधारित है। लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को मैडॉक फिल्म्स और दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में विक्की और रश्मिका के अलावा अक्षय खन्ना, दिव्या दत्ता, आशुतोष राणा, और डायना पेंटी भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है।