
मशहूर सिंगर सोनू निगम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह लाइव कॉन्सर्ट के दौरान दर्शकों पर नाराज होते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर भी जोरदार बहस छिड़ गई है। दरअसल, कोलकाता में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उन्होंने गाने के बीच ऑडियंस पर फटकार लगाई। उन्होंने कहा- ‘अगर तुम्हें खड़ा होना ही है तो चुनाव में खड़े हो जाओ।’ साथ ही कॉन्सर्ट में स्टार्स और ऑडियंस की सिक्योरिटी पर भी कई सवाल उठाए जा रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
वीडियो में सोनू निगम मंच से दर्शकों को बैठने के लिए कहते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने माइक पर कहा- ‘अगर तुम्हें खड़ा होना ही है तो चुनाव में खड़े हो जाओ यार। प्लीज बैठो। जल्दी करो… इतना टाइम जा रहा है, मुझे मालूम है। तुम्हारा कट-ऑफ टाइम आ जाएगा फिर। बैठाओ, जल्दी बैठाओ। बाहर निकलो। इस जगह को खाली करो।’
फैंस ने की मैनेजमेंट की आलोचना
हालांकि, इस मामले पर सोनू निगम की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन सोशल मीडिया पर कई लोग मैनेजमेंट की आलोचना करते नजर आए। वीडियो पर एक फैन ने लिखा- ‘फिर से वही जगह, कोलकाता… सोनू जी को खुद यह बोलना पड़ा क्योंकि उन्हें पता है कि इसी तरह की सिक्योरिटी और मैनेजमेंट की वजह से केके के साथ क्या हुआ था।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘मैं भी कल कॉन्सर्ट में था। बहुत दुख हुआ कि वहां का मैनेजमेंट सही नहीं था।’…. एक अन्य यूजर ने लिखा ‘कोलकाता में हमेशा ऐसे ही मिस मैनेजमेंट रहता है।’
पहले भी कॉन्सर्ट के दौरान बिगड़ चुकी है तबियत
बता दें, सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे पुणे में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। उनकी पीठ में भयंकर दर्द हुआ और ऐसा महसूस हो रहा था जैसे रीढ़ की हड्डी में सूई चुभ रही हो। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने अपना कॉन्सर्ट पूरा किया।