
एक्टर जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा- पार्ट 1 इंडिया के बाद अब जापान के थिएटर में भी रिलीज होने वाली है। फिल्म 28 मार्च को जापान में रिलीज होगी। साथ ही फिल्म की प्रमोशन के लिए एक्टर 22 मार्च को जापान जाएंगे। यह फिल्म जापान में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म नहीं है। इसके पहले डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ भी जापान में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में रामचरण के साथ एनटीआर भी मुख्य किरदार में दिखे थे।
जापान में एनटीआर की तगड़ी फैन फॉलोइंग
एनटीआर की तगड़ी फैन फॉलोइंग के कारण जापान में ‘देवरा- पार्ट 1’ की रिलीज को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म ने भारत में 408 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया और अब जापान में इसका कलेक्शन देखना दिलचस्प होगा। फिल्म में एनटीआर ने डबल रोल निभाया है। साथ ही उनके साथ जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान भी नजर आए। सैफ ने इस पैन-इंडिया फिल्म के साथ अपना तेलुगु डेब्यू किया था। बता दें, ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, और दो-पार्ट वाली फ्रेंचाइजी है। बता दे कि इस फिल्म का डायरेक्शन कोरातला शिवा ने किया है।
KGF के डायरेक्टर के साथ फिल्म करेंगे एनटीआर
एनटीआर जल्द ही ‘केजीएफ’ सीरीज और ‘सालार’ जैसी हिट फिल्मों के डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ एक नई एक्शन थ्रिलर फिल्म पर काम करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनटीआर इस प्रोजेक्ट के लिए हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में काम कर रहे हैं। फिलहाल इस फिल्म का नाम ‘एनटीआर नील’ रखा गया है। लेकिन कुछ खबरों में इसे ‘ड्रैगन’ भी बताया जा रहा है।
फिल्म की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई थी, लेकिन एनटीआर अभी ‘वॉर 2’ में बिजी हैं, इसलिए वे इसकी शूटिंग मार्च से शुरू करेंगे। यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।