ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

फराह खान ने उड़ाया उदित नारायण की किसिंग कंट्रोवर्सी का मजाक, सानिया मिर्जा के बेटे को कहा- उदित जी की तरह किस दो

सिंगर उदित नारायण पिछले कुछ दिनों से अपने किसिंग कंट्रोवर्सी को लेकर काफी सुर्खियों में है। अब इसे लेकर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने उनका मजाक बनाया है। अपने एक हालिया व्लॉग में उन्होंने सानिया मिर्जा से मुलाकात की। इस दौरान फराह ने सानिया के बेटे के साथ खेलते हुए कहा- ‘अगर बॉल वापस चाहिए तो किस देनी होगी। इधर आओ, उदित जी की तरह किस दो।’ ये सुनते ही दोनों जोर से हंस पड़े। 

फराह खान ने उदित नारायण का उदय मजाक 

व्लॉग के दौरान फराह खान ने सानिया मिर्जा के बेटे इजहान की बॉल अपने पास रख ली। जब इजहान ने बॉल वापस मांगी, तो फराह ने मजाक में कहा, ‘बॉल चाहिए तो पहले किस देनी होगी। तुम जानते हो, आओ, उदित जी की तरह किस दो।’ फराह की ये बात सुनकर सानिया मिर्जा हंसते-हंसते लोटपोट हो गई।

गौरतलब है कि फराह खान ने एक कुकिंग व्लॉग शुरू किया है, जिसमें वे सेलिब्रिटीज़ के घर जाकर उनके साथ खाना बनाती हैं। इस व्लॉग में अब तक अर्चना पूरन सिंह, बोनी कपूर, खुशी कपूर और शिल्पा शिरोडकर जैसे कई जाने-माने सितारे नजर आ चुके हैं।

सानिया के बेटे को लांच करेंगी फराह खान 

सानिया ने फराह का परिचय देते हुए बेटे इजहान और वहां मौजूद लोगों से कहा कि ये बात कम ही लोग जानते हैं कि जब उनके बेटे के जन्म के बाद फराह उनसे मिलने आई थी, तो उन्होंने 10 रुपए दिए थे। ये 10 रुपए उन्होंने बतौर साइनिंग अमाउंट दिए थे और कहा था कि जब इजहान बड़े हो जाएंगे, तो फराह उन्हें फिल्मों में लॉन्च करेंगी।

किसिंग कंट्रोवर्सी से विवादों में थे उदित नारायण

कुछ समय पहले उदित नारायण की लाइव परफॉर्मेंस का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे स्टेज पर घुटनों के बल बैठकर सेल्फी लेने आई एक महिला को किस करते नजर आए। इस पर खूब विवाद हुआ और सिंगर की आलोचना भी हुई। हालांकि, उदित नारायण ने सफाई देते हुए कहा कि लोग बेवजह उनके परिवार की छवि खराब करना चाहते हैं। इसके बाद उनका एक और वीडियो सामने आया, जिससे वे दोबारा चर्चा में आ गए। 

संबंधित खबरें...

Back to top button