साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा इन दिनों अपनी डॉक्यूमेंट्री बियॉन्ड द फेयरीटेल को लेकर विवादों में हैं। नेटफ्लिक्स में ये डॉक्यूमेंट्री रिलीज हुई, जिसके बाद एक्ट्रेस को कानूनी प्रक्रिया का सामना करना पड़ा हैं। पहले धनुष ने नयनतारा के खिलाफ लीगल एक्शन लिया था, और अब फिल्म चंद्रमुखी के मेकर्स ने एक्ट्रेस को लीगल नोटिस भेजा है। रिपोर्ट्स के अनुसार चंद्रमुखी के मेकर्स ने नयनतारा और नेटफ्लिक्स दोनों के खिलाफ नोटिस जारी किया। उन्होंने आरोप लगाया कि नयनतारा ने अपनी शादी की डॉक्यूमेंट्री में 2005 में रिलीज हुई फिल्म चंद्रमुखी के फुटेज बिना अनुमति के इस्तेमाल किए हैं। इसके बाद, चंद्रमुखी के मेकर्स ने 5 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की है। हालांकि, इस मामले में नयनतारा की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।
एक्टर धनुष ने पहले भेजा था लीगल नोटिस
चंद्रमुखी के मेकर्स से पहले एक्टर धनुष ने भी नयनतारा के खिलाफ उनकी फिल्म नानुम राउडी धाम के सीन बिना अनुमति डॉक्यूमेंट्री में इस्तेमाल करने पर लीगल नोटिस भेजा था। इस नोटिस में 10 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की गई थी। नोटिस मिलने के बाद नयनतारा ने सोशल मीडिया पर धनुष की आलोचना की और उन्हें लेकर कई बातें कहीं।
फिल्म इंडस्ट्री में मेरे पास कोई गॉडफादर नहीं था- नयनतारा
नयनतारा ने धनुष का जवाब देते हुए अपनी पोस्ट में लिखा, ‘आप अपने पिता और भाई की बदौलत एक सफल अभिनेता बने हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में मेरे पास कोई गॉडफादर नहीं था। हालांकि, मैंने कभी नहीं सोचा था कि आप इतना नीचे गिर जाएंगे।’
इस बयान के बाद धनुष के वकील ने एक स्टेटमेंट जारी कर नयनतारा के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही और डॉक्यूमेंट्री से सीन हटाने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसा न करने पर 10 करोड़ रुपये का हर्जाना देना होगा। विवाद बढ़ने पर धनुष ने मद्रास हाई कोर्ट में नयनतारा और उनकी डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ सिविल केस दर्ज कर दिया।
ये है पूरा मामला
नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री बियॉन्ड द फेयरीटेल 18 नवंबर 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, जिसमें उनकी निजी जिंदगी और फिल्मी सफर को दिखाया गया है। डॉक्यूमेंट्री बनाने के दौरान नयनतारा ने धनुष से उनकी फिल्म नानुम राउडी धान के गाने और विजुअल्स इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी थी, क्योंकि वह फिल्म में मुख्य भूमिका में थीं। हालांकि, धनुष ने इसे अनुमति देने से साफ इनकार कर दिया था।
बाद में जब डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर रिलीज हुआ, तो उसमें नानुम राउडी धान के 3 सेकेंड के विजुअल्स शामिल थे। इसे देखकर धनुष ने नयनतारा को 10 करोड़ रुपये के मुआवजे के लिए लीगल नोटिस भेजा। इसी तरह, डॉक्यूमेंट्री में 2005 में रिलीज हुई फिल्म चंद्रमुखी के विजुअल्स भी बिना अनुमति इस्तेमाल किए गए, जिसके चलते फिल्म के मेकर्स ने भी नयनतारा और नेटफ्लिक्स को लीगल नोटिस जारी किया है।