ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

आशिकी 3 में नजर नहीं आएंगी तृप्ति डिमरी, बोल्डनेस के कारण हुई फिल्म से बाहर, अनुराग बसु बोले- सोशल मीडिया पर झूठी बातें हो रही

फिल्म आशिकी 3 से एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को बाहर किए जाने पर अब डायरेक्टर अनुराग बसु ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि तृप्ति को फिल्म से उनकी बोल्ड इमेज की वजह से नहीं हटाया गया है। ये बात तृप्ति को भी अच्छी तरह पता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि तृप्ति को उनकी बोल्ड इमेज के कारण फिल्म से निकाला गया, लेकिन अनुराग बसु ने इस आरोप को नकार दिया है। 

सोशल मीडिया पर झूठी बातें हो रही– अनुराग

एक इंटरव्यू में अनुराग बसु से पूछा गया कि ‘क्या फिल्म की कहानी में कैरेक्टर की ‘मांग की वजह से तृप्ति डिमरी को फिल्म से बाहर किया गया है।’ इसका जवाब देते हुए डायरेक्टर ने कहा, ‘नहीं, यह बिल्कुल सही नहीं है। तृप्ति को भी इस बात का पता है।’

क्या है पूरा मामला?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि फिल्म एनिमल में जोया के किरदार निभाने के बाद तृप्ति डिमरी की एक बोल्ड इमेज बन गई है। वहीं, आशिकी 3 के मेकर्स ऐसी एक एक्ट्रेस की तलाश में थे, जो दिखने में मासूम लगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तृप्ति अपनी कुछ फिल्मों के कारण अब वह मासूमियत खो चुकी हैं, जो इस भूमिका के लिए जरूरी थी। इसी वजह से उन्हें इस रोल के लिए उपयुक्त नहीं माना गया और फिल्म से हटा दिया गया।

फिल्म के लिए नई एक्ट्रेस की तलाश 

गौरतलब है कि तृप्ति डिमरी के आशिकी 3 से बाहर होने के बाद अब तक नई हीरोइन का नाम सामने नहीं आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स अभी भी लीड एक्ट्रेस की तलाश में हैं। इसी कारण फिल्म की शूटिंग को फिलहाल कुछ समय के लिए टाल दिया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button