अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरमनोरंजनराष्ट्रीय

Oscar 2025 : भारत की 5 फिल्में हुई ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट, कान्स विनर पायल कपाड़िया की फिल्म भी शामिल, लापता लेडीज हुई रेस से बाहर

द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ऑस्कर 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में कुल 232 फिल्मों में से भारत की 5 फिल्मों ने अपनी जगह बनाई है। इनमें से 207 फिल्में बेस्ट फिल्म कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट की गई है। खास बात यह है कि भारत की ओर से चुनी गई कुछ फिल्मों में से कुछ ऐसी फिल्में भी है, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहीं।

वोटिंग के आधार पर होगा फाइनल नॉमिनेशन

शॉर्टलिस्ट की गई 232 फिल्मों के बीच वोटिंग होगी, जिसके आधार पर इन्हें ऑस्कर 2025 के लिए फाइनल नॉमिनेशन मिलेगा। यह वोटिंग 8 जनवरी से शुरू होकर 12 जनवरी तक चलेगी। इसके बाद, 17 जनवरी को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर फाइनल नामांकित फिल्मों की लिस्ट जारी करेगी।

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही कंगुवा

तमिल भाषा में बनी फिल्म कंगुवा ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट की गई है। यह फिल्म 350 करोड़ रुपए के बड़े बजट में तैयार हुई थी। लेकिन, बॉक्स ऑफिस में करीब 100 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई। फिल्म में सूर्या, दिशा पाटनी और बॉबी देओल अहम किरदारों में थे। इसके साथ इसे अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम किया गया था।

स्वातंत्र्यवीर सावरकर भी रेस में शामिल 

22 मार्च 2024 को रिलीज हुई रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्यवीर सावरकर को भी ऑस्कर 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। विनायक दामोदर सावरकर की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म ने अपनी कहानी और विषयवस्तु के चलते कई विवादों को जन्म दिया था।

इसके साथ पायल कपाड़िया के निर्देशन में बनी फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट को भी ऑस्कर 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इससे पहले।ये फिल्म गोल्डन ग्लोब में बेस्ट फिल्म (नॉन इंग्लिश) कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी। हालांकि ये फिल्म अवॉर्ड जीतने में चूक गई थी।

ऑस्कर 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई 5 फिल्में 

इस लिस्ट में भारत की 5 फिल्में शामिल है- 

  1. कंगुवा
  2. स्वातंत्र्यवीर सावरकर
  3. ऑल वी इमेजिन एज लाइट
  4. आदुजीविथम: द गोट लाइफ
  5. गर्ल्स विल बी गर्ल्स

ऑस्कर की रेस से बाहर हुई लापता लेडीज

किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म लापता लेडीज को भारत की ओर से ऑस्कर के लिए भेजा गया था, लेकिन यह फिल्म फाइनल शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाई। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की 13 सदस्यीय ज्यूरी ने लापता लेडीज को नॉमिनेशन के लिए चुना था।

ऑस्कर नॉमिनेशन की दौड़ में हनुमान, कल्कि 2898 AD, एनिमल, चंदू चैंपियन, सैम बहादुर, स्वातंत्र्य वीर सावरकर, गुड लक, घरत गणपति, मैदान, जोरम, कोट्टुकाली, जामा, आर्टिकल 370, अट्टम, आदुजीविथम, और ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट सहित कुल 29 फिल्में शामिल थीं। इसके बावजूद, ज्यूरी ने लापता लेडीज को चुना था, लेकिन यह ऑस्कर की अंतिम सूची में स्थान नहीं बना सकी।

संबंधित खबरें...

Back to top button