जबलपुरमध्य प्रदेश

क्या नकली रेमडेसिविर मामले में लगा था हवाला का पैसा? प्रवर्तन निदेशालय ने एसपी को लिखी चिट्ठी

दूसरी लहर के दौरान नकली रेमडेसिविर मामले की चर्चा पूरे देश में थी। वहीं अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सक्रिय होने से इसमें फिर कई बड़े राज खुल सकते हैं। माना जा रहा है कि नकली रेमडेसिविर मामले में हवाला की रकम का इस्तेमाल हुआ था, जिसकी जांच जल्द शुरू हो सकती है।

प्रवर्तन निदेशालय ने जबलपुर एसपी को लिखा पत्र

जानकारी के मुताबिक ईडी इंदौर ने इस मामले में जबलपुर एसपी को एक पत्र लिखा है। भले ही इस मामले में मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह मोखा को कोर्ट ने जमानत दे दी हो और नकली रेमडेसिविर मामला ठंडा पड़ गया हो पर ईडी के सक्रिय होने से आरोपियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक ईडी ने इस मामले से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। बता दें कि कोरोना महामारी के बीच नकली रेमडेसिविर मामले में जबलपुर के सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा, उसकी पत्नी और बेटे को आरोपी बनाया गया था।

इंजेक्शन की मारामारी और असली-नकली का खेल

ये मामला मई 2021 का है जब कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन संजीवनी बूटी माना जा रहा था। इसी का फायदा उठाते हुए मोखा गैंग ने नकली रेमडेसिविर की सप्लाई शुरू कर भारी मुनाफा कमाने की कोशिश की। इस मामले में उसके और अन्य आरोपियों के तार गुजरात व दिल्ली से भी जुड़े हुए थे। 1 मई को गुजरात में नकली रेमडेसिविर मामले का भांडाफोड़ होने पर पता चला कि जबलपुर के सिटी अस्पताल का संचालक सरबजीत सिंह मोखा की इसमें मुख्य भूमिका है।

ये भी पढ़ें : पत्नी ने पति के ही दोस्त से कराई उसकी हत्या, 12 जनवरी को खेत में मिला था सिर

ओमती पुलिस ने किया था गिरफ्तार

इस मामले में दवा व्यवसायी सपन जैन, सिटी अस्पताल संचालक सरबजीत सिंह मोखा, उसका बेटा हरकरण मोखा, सरबजीत की पत्नी, सिटी अस्पताल की मैनेजर सोनिया खत्री शुक्ला की अहम भूमिका पाई गई थी। मामले में जबलपुर की ओमती थाना पुलिस ने भी प्रकरण दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

हवाला की रकम का इस्तेमाल?

इस पूरे प्रकरण में हवाला की रकम के इस्तेमाल की आशंका है। यही वजह है कि अब प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में एक्टिव हो गया है। जबलपुर एसपी को लिखे गए पत्र में ईडी ने क्या-क्या जानकारी मांगी है यह तो समय आने पर ही पता चलेगा पर सूत्रों की मानें तो ईडी हवाला को लेकर सख्त कदम उठा सकता है।

जबलपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...