ग्वालियरमध्य प्रदेश

ऊर्जा मंत्री की चप्पल पहनने को लेकर सफाई, बोले- जब कोई अच्छा काम नहीं कर पाए… दूसरों पर टिप्पणी जरूर करेगा

प्रदेश में सड़कों की मरम्मत नहीं होने तक चप्पल-जूते त्यागने का संकल्प लेने वाले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का चप्पल पहने हुए फोटो वायरल हो रहा है। चप्पल पहने वायरल फोटो के बाद राजनीति शुरू हो गई है। विरोधी दलों की ओर से टिप्पणी के बाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है।

मंत्री तोमर बोले- मैंने सड़कों पर चप्पल ना पहनने का संकल्प लिया है

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सफाई देते हुए कहा- वैसे तो यह जरूरी नहीं की हर बात का जवाब दिया जाए, लेकिन भारतीय संस्कृति भी कुछ है। शौचालय के अंदर जब लोग जाते हैं तब स्लीपर पहनी जाती है, तब वह स्लीपर उन्होंने पहनी थी। इसके बाद भी रूम में मैंने चप्पल पहनी थीं, यह बात में स्वीकार करता हूं। मैं यह भी बताना चाहूंगा कि मैंने संकल्प सड़कों पर चप्पल ना पहनने का लिया है। कभी किसी ने मुझे सड़क पर चप्पल पहने हुए देखा है क्या? मैंने जो संकल्प लिया है मैं उसे पूरा करने में विश्वास रखता हूं।

जब कोई अच्छा काम ना कर पाए तो टिप्पणी करेगा : मंत्री तोमर

उन्होंने आगे कहा कि मुझे जनता की पीड़ा का एहसास होना चाहिए, उस एहसास को मैं महसूस भी कर रहा हूं। उस दर्द का समाधान भी सड़कों पर हो रहा है। फोटो वायरल करने वालों को लेकर कहा कि- जब कोई दूसरा अच्छा काम ना कर पाए, संघर्ष ना कर पाए तो वह दूसरों के लिए टिप्पणी जरूर करेगा, जो लोग मेरी चप्पल पहनी हुई तस्वीर पर टिप्पणी कर रहे हैं। मैं उनका स्वागत करता हूं।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में CM शिवराज : बोले- इस महीने निकाली जाएंगी 40 हजार भर्तियां, सालभर में एक लाख को देंगे रोजगार

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button