
गुना। दक्षिण वन परिक्षेत्र में 2 जेसीबी और 30 से ज़्यादा वनस्टाफ द्वारा बजरंगगढ़ क्षेत्र में भूमाफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की गई। बीट गेड़ाबर्रा के कक्ष क्रमांक RF 125 में 25 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है। आरोपियों द्वारा जंगल काटकर चने व सरसों की खेती की जा रही थी। इस भूमि पर फसल को नष्ट करके अतिक्रमण रोधी गड्ढे विभाग द्वारा खोदे गए।
8 घंटे चली कार्रवाई
वनमंडल अधिकारी अक्षय राठौर के मार्गदर्शन में अतिक्रमणकारियों पर लगातार सख्त कार्रवाईयां की जा रही है। परिक्षेत्र अधिकारी गुना दक्षिण विवेक चौधरी की अगुवाई में लगातार 8 घंटे चली कार्रवाई में अतिक्रमण को बेदखल किया गया। आगे भी चिन्हित किए गए अतिक्रमण स्थल पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
पूरी कार्रवाई में रेंज ऑफिसर विवेक चौधरी, डिप्टी रेंजर इमरान खान एवं डिप्टी रेंजर दुर्गेन्द्रसिंह जाट उपस्थित रहे। परिक्षेत्र गुना दक्षिण के समस्त स्टाफ कार्रवाई के सहयोग में रहा।
(इनपुट- राजकुमार रजक)
ये भी पढ़ें- Mohan Cabinet Meeting : हाईस्पीड ट्रेन और निवेश में जापान देगा सहयोग, ड्रोन और सेमीकंडक्टर नीति को मंजूरी