
छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर मंगलवार को सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में CRPF के 3 जवान शहीद हो गए हैं। हमला CRPF 19 बटालियन की ROP पार्टी पर ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में किया गया। जब CRPF की रोड ओपनिंग पार्टी ड्यूटी पर निकली थी। उसी दौरान उन पर हमला हो गया।

CRPF के तीन जवान शहीद
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को CRPF की टीम उड़ीसा के नुवापाड़ा जिले में सड़क निर्माण को सुरक्षा देने के लिए निकली थी। लेकिन घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने CRPF टीम पर हमला कर दिया। हमले में शहीद होने वाले जवानों में एएसआई शिशु पाल सिंह (उत्तर प्रदेश), एएसआई शिव लाल और कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार सिंह (दोनों हरियाणा) के है। हमले के बाद नक्सलियों पर सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद माओवादी मौके से फरार हो गए।
बीजापुर में भी मुठभेड़ जारी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। ASP पंकज शुक्ला ने बताया कि मिरतुर थानाक्षेत्र के जंगलो में नक्सली और डीआरजी के बीच मुठभेड़ जारी है।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, खेत में मिला शव