राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, मिशिपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। यहां के मिशिपोरा इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे होने की खबर सामने आ रही है। बता दें कि दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है। इसके साथ ही सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

बेमिना इलाके में 3 आतंकी ढेर

श्रीनगर पुलिस को सोमवार देर रात बड़ी सफलता मिली है। बेमिना इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। इसमें लश्कर-ए-तैयबा के दो पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल हैं। कश्मीर के IGP विजय कुमार के मुताबिक, मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। मारे गए आतंकियों के पास से कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir Encounter: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, लश्कर के 3 आतंकी ढेर; सर्च ऑपरेशन जारी

कश्मीर से हो रहा आतंक का सफाया

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की ओर से चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ के तहत इस साल आतंक का सफाया सेंचुरी पार कर गया है। 2022 के शुरुआती 5 महीनों और 12 दिन के अंदर पुलिस और सेना ने 100 आतंकियों को ढेर कर दिया है। IGP कश्मीर विजय कुमार ने ये जानकारी दी है। मारे गए आतंकियों में से 30 पाकिस्तानी आतंकी थे।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button