ताजा खबरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

बालाघाट में पुलिस ने तोड़ी नक्सलवाद की कमर : 29 और 14 लाख के इनामी महिला नक्सली और साथी एनकाउंटर में ढेर; AK 47 और 12 बोर की बंदूक बरामद

बालाघाट। लोकसभा चुनाव के चलते मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में पुलिस एक्शन मोड में है। पुलिस संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए है। इसी बीच इलेक्शन में गड़बड़ी करने की आशंका से सीमा में नक्सलियों की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जंगलों में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने मठभेड़ में 29 लाख और 14 लाख के 2 इनामी नक्सली को ढेर कर दिया।

5 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी!

बालाघाट जिले के मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सीमा के बीच डाबरी और पितकोना के पास केराझरी के जंगल में बीती रात यानी की एक अप्रैल को बालाघाट पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें कई नक्सलियों के ढेर होने की खबर मिली। जिसमें से पुलिस को मंगलवार तड़के 2 नक्सलियों के शव मिले। इनमें से पहला शव मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कई वारदात में शामिल रहे 29 लाख के इनामी नक्सली नेता डीवीसीएम सजंती उर्फ क्रांति का था।

वहीं, दूसरा 14 लाख के इनामी नक्सली रघु उर्फ शेर सिंह एसीएम का मिला। बता दें कि रघु पर 3 स्टेट की पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस के अनुसार, अभी सर्चिंग चल रही है। 5 नक्सलियों के मारे जाने की भी जानकारी मिल रही है।

पुलिस ने दी जानकारी

एसपी समीर सौरभ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए है। इसमें नक्सली की पहचान नेता डीवीसीएम सजंती उर्फ क्रांति और नक्सली रघु उर्फ शेर सिंह एसीएम के रूप में हुई। पुलिस ने मंगलवार सुबह जंगल से इन दोनों के शव बरामद किए है। इनके पास से एक AK-47, एक 12 बोर की राइफल और कई जरूरत के सामान मिले हैं।

ये भी पढ़ें – Morena Bus Accident : मुरैना में बड़ा सड़क हादसा, मेहंदीपुर बालाजी जा रही बस पलटी, 25 यात्री घायल; 12 की हालत गंभीर

संबंधित खबरें...

Back to top button