अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

खैबर-पख्तूनख्वा में सेना और आतंकवादियों में मुठभेड़, दो सैनिकों की मौत; दो आतंकवादी भी ढेर

पेशावार। पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में सेना और आतंकियों की आपस में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पाकिस्तानी सेना के दो सैनिकों की मौत हो गई। वहीं दो आतंकवादियों को भी मार गिराया गया है। उत्तर वजीरीस्तान जिले में सैनिकों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।

आतंकियों के पास से हथियार बरामद

सेना के बयान में कहा गया है कि, आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है, जबकि इलाके में और आतंकवादियों को खत्म करने के लिए खोज अभियान चलाया जा रहा है। बयान में कहा गया है, “ पाकिस्तान के सशस्त्र बल आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए दृढ़ हैं।”

पिछले हफ्ते मारे गए थे चार आतंकी

अफगान सीमा से सटे उत्तर वजीरीस्तान जिले में पिछले हफ्ते इसी तरह की दो अलग-अलग घटनाओं में कम से कम चार आतंकवादी मारे गए थे, जबकि पोलियो टीम की रखवाली करते हुए एक सैनिक की भी जान गई थी। पाकिस्तानी फौज का दावा है कि उसने उत्तरी वजीरीस्तान को आतंकवादियों से मुक्त कर दिया है लेकिन कभी-कभी हमले और मुठभेड़ होती रहती हैं जिससे यह आशंका है कि तहरीक-ए-तालिबान इलाके में फिर से पैर जमा रहा है। पहले यह क्षेत्र उसका गढ़ होता था।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button