बॉलीवुडमनोरंजन

Emraan Hashmi ने फिल्म ‘सेल्फी’ के सेट पर सेलिब्रेट किया बर्थडे, अक्षय कुमार भी आए नजर

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी आज अपना 43वां बर्थडे मना रहे हैं। एक्टर ने साल 2003 में फिल्म फुटपाथ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में खास जगह बनाने वाले इमरान अब जल्द ही एक्टर अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘सेल्फी’ में दिखाई देने वाले हैं। अक्षय कुमार की मौजूदगी में ‘सेल्फी’की पूरी टीम ने सेट पर इमरान इन का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

‘सेल्फी’ के सेट पर काटा केक

फिल्म ‘सेल्फी’ के सेट पर अक्षय कुमार समेत क्रू मेंबर्स और पूरी टीम ने इमरान हाशमी का जन्मदिन जोरो-शोरो के साथ मनाया। फिल्म की पूरी यूनिट ने ‘तुम जियो हजारों साल’ गाना गाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस दौरान इमरान ने केक काटकर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस दौरान अभिनेता काफी खुश दिखाई दिए। इस सेलिब्रेशन का वीडियो धर्मा प्रोडक्शन के ट्विटर अकांउट पर शेयर किया गया है।

‘सेल्फी’ में ये भी आएंगी नजर

फिल्म सेल्फी में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के अलावा एक्ट्रेस नुसरत भरूचा और डायना पेंटी दिखाई देने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने अक्षय कुमार ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें सभी कलाकारों के हाथ में एक-एक फाइल थी, जिस पर सेल्फी लिखा हुआ दिखाई दे रहा है।

फिल्म सेल्फी की शूटिंग इन दिनों मध्य प्रदेश के भोपाल में चल रही है। ‘सेल्फी’ मलयालम की सुपरहिट फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की रीमेक है। फिल्म को करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Box Office पर The Kashmir Files का राज, 200 करोड़ क्लब में पहुंची फिल्म; ‘दंगल’का भी तोड़ सकती है रिकॉर्ड

‘टाइगर 3’ में भी नजर आएंगे इमरान

फिल्म सेल्फी के अलावा इमरान हाशमी, सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे। ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें- मां बनने वाली हैं Sonam Kapoor, बेबी बंप के साथ फोटो शेयर कर फैंस को दी गुड न्यूज

संबंधित खबरें...

Back to top button