
नरसिंहपुर। जिले की साईंखेड़ा में एक रोजगार सहायक को 25 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। रोजगार सहायक ने सरपंच से पंचायत का काम कराने के एवज में घूस की मांग की थी। इसके बाद सरपंच ने इसकी शिकायत सबूत के साथ जबलपुर लोकायुक्त को कर दी।
जबलपुर से आए लोकायुक्त पुलिस के दल ने रोजगार सहायक को उस समय धर दबोचा जब वो सरपंच से मिले रिश्वत के नोट जेब में रख रहा था।
जियो टैगिंग के लिए मांगी थी घूस
जिले के साईंखेड़ा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले अजंदा गांव का यह मामला है। लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, अजंदा के रोजगार सहायक प्रशांत बड़कुर ने सरपंच से यहां हुए निर्माण कार्यों की जियो टैगिंग के बदले रिश्वत की मांग की थी। इसके लिए सरपंच ने लोकायुक्त टीम की सलाह के मुताबिक उसे जनपद पंचायत कार्यालय में बुलाया। यहां जैसे ही रोजगार सहायक ने रिश्वत की रकम पकड़ी, पास ही मौजूद लोकायुक्त पुलिस के बल ने उसे दबोच लिया।
गौरतलब है कि सरकारी निर्माण कार्यों के भुगतान के लिए जियो टैगिंग की जाती है। फिलहाल, आरोपी रोजगार सहायक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।