अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरमनोरंजन

Oscar 2025 : नॉन-इंग्लिश कैटेगरी में एमिलिया पेरेज को मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन, 13 नॉमिनेशंस के साथ रचा इतिहास

लॉस एंजेलिस। साल 2025 के ऑस्कर नॉमिनेशनों की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन का ऐलान 23 जनवरी, गुरुवार को बोवेन यांग और रेचल सेनॉट ने सैमुअल गोल्डविन थिएटर में एक शानदार कार्यक्रम के दौरान किया। यह घोषणा पहले 17 जनवरी को होनी थी, लेकिन लॉस एंजेलिस में भीषण आग के कारण इसे टाल दिया गया था।

13 नॉमिनेशन के साथ एमिलिया पेरेज ने रचा नया इतिहास

इस बार एमिलिया पेरेज ने 13 नॉमिनेशन के साथ नया इतिहास रच दिया है, जो किसी गैर-अंग्रेजी फिल्म के लिए सबसे ज्यादा ऑस्कर नॉमिनेशन हैं। इसके बाद विकेड और द ब्रूटलिस्ट को 10-10 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। ऑस्कर समारोह की होस्टिंग इस बार कॉनन ओ’ब्रायन करेंगे, जो 2 मार्च, रविवार को हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में करेंगे। ये एबीसी और हुलु पर रात 7 बजे ईटी पर लाइव टेलीकास्ट होगा।

टिमोथी शैलेमेट और राल्फ फिएन्स के बीच कड़ा मुकाबला

इस साल बेस्ट फिल्म की रेस में एमिलिया पेरेज, ड्यून: पार्ट टू, विकेड, और द ब्रूटलिस्ट जैसी फिल्में शामिल हैं। बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में जैक्स ऑडियार्ड (एमिलिया पेरेज) और सीन बेकर (अनोरा) नॉमिनेटेड हैं। बेस्ट एक्ट्रेस में सिंथिया एरिवो (विकेड) और डेमी मूर (द सब्सटेंस) के नाम है। वहीं बेस्ट एक्टर में टिमोथी शैलेमेट (ए कंप्लीट अननोन) और राल्फ फिएन्स (कॉनक्लेव) के बीच कड़ा मुकाबला है।

ऑस्कर प्रदान करता है बेहतरीन फिल्मों को मंच 

इस साल के नामांकन प्रतिभा और रचनात्मकता से भरपूर हैं, जो दिखाते हैं कि सिनेमा में बेहतरीन काम का सम्मान करने के लिए ऑस्कर एक अहम मंच है। इस साल के कुछ नॉमिनेशन कुछ इस प्रकार है- 

कैटेगरी  नॉमिनेशन 
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म एमिलिया पेरेज, फ्लो, आई एम स्टिल हियर
बेस्ट एनिमेटेड फीचर इनसाइड आउट 2, द वाइल्ड रोबोट
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग एल माल (एमिलिया पेरेज), किस द स्काई (वाइल्ड रोबोट)
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर एमिलिया पेरेज और वाइल्ड रोबोट के गाने प्रमुख दावेदार
बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स ड्यून: पार्ट टू, विकेड, नोस्फेरातु
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाईन  ड्यून: पार्ट टू, विकेड, नोस्फेरातु

संबंधित खबरें...

Back to top button