
उज्जैन। सेवा सहकारी समिति लेकोडा में हुए करोड़ों रुपए के गबन को लेकर मंगलवार को नाराज किसानों ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का धेराव करते हुए प्रदर्शन किया। किसानों का कहना था कि समिति प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए।
किसानों के खाते में जमा नहीं की राशि
जिला सहकारी समिति लेकोडा में समिति प्रबंधक द्वारा करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। दरअसल, पूरा मामला यह है कि समिति में लेकोडा सहित तीन गांव के 700 से अधिक किसान सदस्य है। इनमें से अधिकांश किसान बैंक से लिया गया ऋण समिति प्रबंधक के माध्यम से जमा कर चुके हैं। लेकिन प्रबंधक द्वारा यह राशि किसानों के खाते में जमा नहीं करते हुए हेरफेर कर दी गई।
नारेबाजी कर महा प्रबंधक का किया घेराव
जब इस बात का पता किसानों को लगा तो उन्होंने मंगलवार को भरतपुरी स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पहुंचकर नारेबाजी करते हुए महा प्रबंधक का घेराव किया। नाराज किसानों का कहना था कि दोषी समिति प्रबंध के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज कराया जाए।
ऋण के नाम पर किया करोड़ों का गबन
किसान सनी पटेल ने बताया कि समिति प्रबंधक द्वारा ऋण के नाम पर करोड़ों रुपए का गबन किया गया है। वहीं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के महाप्रबंधक विशेष श्रीवास्तव ने बताया कि संबंधित शाखा के प्रबंधक को निलंबित कर उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है।
#उज्जैन : #सेवा_सहकारी_समिति_लेकोडा में हुए करोड़ों रुपए के गबन को लेकर #किसानों ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का धेराव कर किया प्रदर्शन, समिति प्रबंधक के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग, देखें #VIDEO #Ujjain @cooperativedept #जिला_सहकारी_केंद्रीय_बैंक @MPPoliceDeptt #MPNews… pic.twitter.com/Q1953Zh7g6
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 12, 2023
(इनपुट- संदीप पांडला)