
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने यूट्यूबर एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया के खिलाफ कार्रवाई की है। ईडी ने उनकी संपत्तियों को सांप के जहर के अवैध व्यापार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई उनके उत्तर प्रदेश और हरियाणा में स्थित संपत्तियों पर की गई है, जिसे पीएमएलए (Prevention of Money Laundering Act) के तहत अटैच किया गया है।
ED की जांच और कार्रवाई
नोएडा पुलिस द्वारा सांप के जहर के अवैध कारोबार के सिलसिले में एल्विश यादव को गिरफ्तार करने के बाद से मामले की जांच कर रही थी। पुलिस की कार्रवाई के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया और इस मामले को लेकर एल्विश यादव और फाजिलपुरिया से कई बार पूछताछ कर चुकी है। इस दौरान, उनके वित्तीय लेन-देन की जानकारी जुटाई गई। ईडी ने 5 सितंबर को यूट्यूबर एल्विश यादव से 8 घंटे की लंबी पूछताछ की थी।
फाजिलपुरिया के जिस गाने में सांपों को दिखाया गया था, उस गाने से लगभग 50 लाख रुपए की कमाई की गई थी। ईडी ने 8 जुलाई को गायक फाजिलपुरिया से भी लंबी पूछताछ की थी। इसी गाने और अन्य स्रोतों से हुई कमाई की जांच के बाद ईडी ने इनकी संपत्तियों को जब्त करने का निर्णय लिया। जांच अभी भी जारी है और आने वाले समय में दोनों के खिलाफ कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल होने की संभावना है।