
एलन मस्क के मालिकाना वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Formerly Twitter) की वैल्यूएशन में भारी गिरावट आई है। ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म फिडेलिटी ने X के वैल्यूशन को 78.7 प्रतिशत घटाकर महज 9.4 अरब डॉलर करार दिया है। फिडेलिटी ने पहले भी X के वैल्यूएशन को घटाया था, लेकिन इस बार की गई कटौती से कंपनी का मूल्य एक चौथाई से भी कम हो गया है। बता दें, मस्क ने X को अक्टूबर 2022 में 44 अरब डॉलर में खरीदा था।
कैसे घटी X की वैल्यूएशन
अक्टूबर 2022 में फिडेलिटी ने X में 300 मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया था। बाद में, 2023 में फिडेलिटी ने X के वैल्यूएशन को 65 प्रतिशत घटा दिया था। इसके बाद इसी साल जनवरी में एक और कटौती की गई, जिससे इसकी वैल्यू 71.5 प्रतिशत तक कम हो गई।
अगस्त के अंत में, फिडेलिटी ने X का वैल्यूएशन घटाकर 9.4 अरब डॉलर कर दिया है, जो उसके खरीद मूल्य 44 अरब डॉलर का महज एक चौथाई रह गया है। कंपनी की फाइलिंग के मुताबिक, फंड ने X में अपनी हिस्सेदारी का मूल्य सिर्फ 4.18 मिलियन डॉलर आंका है जबकि जुलाई में इसकी वैल्यू 5.5 मिलियन डॉलर थी।
मस्क कर रहे आर्थिक चुनौतियों का सामना
ट्विटर के अधिग्रहण के दौरान मस्क ने बैंकों से 13 अरब डॉलर का लोन लिया था, जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया गया था कि इस डील में उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा। उस वक्त इस लोन तीन हिस्सों में बांटा गया था, जिसमें 6.5 अरब डॉलर का टर्म लोन, 6 अरब डॉलर के सीनियर और जूनियर बॉन्ड और 500 मिलियन डॉलर का रिवॉल्वर लोन शामिल था।
एआई पर मस्क दे रहे विशेष ध्यान
एलन मस्क अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI पर फिलहाल विशेष ध्यान दे रहे हैं। मई में इस कंपनी ने 6 अरब डॉलर के फंड जुटाए थे और मस्क के अनुसार इसका प्री-मनी वैल्यूएशन लगभग 18 अरब डॉलर हो गया है।