
इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में बीते दिन दो हिस्सों में मिले शव के मामले में पुलिस ने बड़ा पर्दाफाश किया। पुलिस ने आरोपी नूर मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने संबंध बनाने के लिए फोन कर लड़की को बुलाया था, पर वो किन्नर निकला। विवाद में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के लिए शरीर को दो हिस्सों में काट दिया था। आरोपी के घर की पेटी से धड़ भी बरामद हुआ है।
जोया को संबंध बनाने के लिए बुलाया था घर
आरोपी नूर मोहम्मद ने पुलिस को बताया कि उसकी जोया किन्नर से फ़ेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी। नूर की पत्नी गर्भवती है और वह मायके चली गई थी। नूर ने संबंध बनाने के लिए जोया से संपर्क किया था। जब जोया घर पहुंची तो पता चला कि वो लड़की नहीं है, बल्कि किन्नर है। दोनों में लेन-देन की बात पर विवाद होने लगा।
नूर ने जोया का गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने मटन काटने वाले चाकू से शरीर को दो हिस्सों में काट दिया। निचला हिस्सा बोरे में भरकर एमआर-10 के पास फेंक दिया था। फिर दूसरा हिस्सा भी ठिकाने लगाना था, पर पुलिस की छानबीन बढ़ जाने से वह रुक गया। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नूर के घर से जोया के शरीर का दूसरा हिस्सा भी बरामद कर लिया गया है।
किन्नर के गुमशुदगी की रिपोर्ट मिली
पुलिस ने बताया कि 30 अगस्त को खजराना पुलिस को सूचना मिली थी कि एमआर-10 के पास खाली प्लॉट में बोरे में मानव शरीर का निचला हिस्सा (कमर के नीचे का हिस्सा) पड़ा है। जांच में पुलिस ने पाया कि धारदार हथियार से शरीर को काटकर यहां फेंका गया है। छानबीन में पता चला कि 27 अगस्त से जोया उर्फ मोहसीन नामक किन्नर लापता है। परिवार ने खजराना थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने उसके परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्ति कराई।
ये भी पढ़ें: इंदौर में सनसनीखेज वारदात : बोरे में बंधा मिला युवक का कटा शव, चुनरी से पैर बांधकर फेंका
100 से ज्यादा CCTV खंगाले
छानबीन के दौरान पुलिस ने जोया की कॉल डिटेल निकलवाई तो पता चला कि आखिरी फोन नूर मोहम्मद का आया था। पुलिस ने नूर के घर के आसपास के सीसीटीवी की जांच की तो संदेह बढ़ गया। साथ ही घटनास्थल सहित आसपास के 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। जिनमें से एक फुटेज में जोया दिखाई दिया। वह नूर मोहम्मद के घर के तरफ जाता दिखा। पुलिस ने नूर को हिरासत में ले लिया। सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया।