
वाशिंगटन। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने रविवार को अमेरिकी सरकार की भुगतान प्रणाली पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि इसमें भारी गड़बड़ियां और 100 अरब डॉलर से ज्यादा की संभावित धोखाधड़ी हर साल हो रही है। मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि वित्त विभाग और सरकारी दक्षता विभाग ने सरकारी भुगतान की निगरानी के लिए नए नियम तय किए हैं। अब सभी सरकारी भुगतानों के लिए ‘भुगतान वर्गीकरण कोड’ होगा, जिससे ऑडिट करना आसान होगा।
एलन मस्क ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले सरकारी भुगतान में यह कोड नहीं डाला जाता था, जिससे ऑडिटिंग मुश्किल हो जाती थी। इसके अलावा, सभी भुगतानों के लिए एक टिप्पणी में कारण बताना जरूरी होगा। मस्क के मुताबिक, अभी तक यह हिस्सा खाली छोड़ दिया जाता था।
धोखाधड़ी रोकने के लिए ‘डू- नॉट-पे’ सूची: मस्क ने एक और बड़ी समस्या की ओर ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि ‘डू-नॉट-पे’ सूची, जिसमें धोखाधड़ी करने वाले, मृत व्यक्ति, संदिग्ध संगठन या गलत भुगतान पाने वाले शामिल होते हैं, इसे समय पर अपडेट नहीं किया जाता। अभी इसमें किसी का नाम जुड़ने में एक साल लग सकता है।
100 अरब डॉलर बिना पहचान नंबर के दिए गए!
मस्क ने दावा किया कि हर साल 100 अरब डॉलर ऐसे लोगों को दिए जा रहे हैं, जिनके पास सोशल सिक्योरिटी नंबर (एसएसएन) या अस्थायी पहचान नंबर भी नहीं है। यह बेहद संदेहजनक है। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने वित्त विभाग के अधिकारियों से पूछा कि इस रकम में से कितना हिस्सा पक्की धोखाधड़ी हो सकता है, तो जवाब मिला कि लगभग 50 अरब डॉलर (हर हफ्ते 1 अरब डॉलर) का घोटाला हो सकता है। उन्होंने इसे ‘पागलपन’ करार देते हुए कहा कि इस समस्या का समाधान तुरंत किया जाना चाहिए।
मस्क का चेतावनी भरा संदेश: एलन मस्क ने एक चार्ट शेयर करते हुए लिखा कि सरकारी भुगतान में धोखाधड़ी की रकम (जो आपके टैक्स से दी जाती है) आपकी सोच से कहीं ज्यादा बड़ी है।
ट्रंप ने गुप्त सेवा से उन लोगों के बारे में जानकारी मांगी, जिन्होंने उनकी हत्या का किया था प्रयास
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने सीक्रेट सर्विस को उन दो लोगों के बारे में सारी जानकारी मुहैया कराने का निर्देश दिया है, जिन्होंने पिछले साल चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें मारने का प्रयास किया था। ट्रंप ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया, मैं दोनों हत्यारों के बारे में पता लगाना चाहता हूं। एक आदमी के पास छह सेलफोन क्यों थे और दूसरे आदमी के पास विदेशी ऐप्स क्यों थे? उन्होंने कहा कि वह जानने के हकदार हैं। उन्होंने कहा,बाईडेन की वजह से अब और पीछे नहीं हटूंगा। मैं जानने का हकदार हूं। और उन्होंने इसे काफी समय तक रोके रखा।
ट्रंप पर पहली हत्या का प्रयास 13 जुलाई, 2024 को पेंसिल्वेनिया में उनके अभियान भाषण के दौरान हुआ। ट्रंप को कान में गोली मार दी गई, एक दर्शक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। अमेरिकी गुप्त सेवा ने कहा कि उन्होंने एक संदिग्ध 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स को मार डाला है, जिसने मंच की ओर कई गोलियां चलाई थीं। ट्रंप पर दूसरी हत्या का प्रयास 15 सितंबर, 2024 को फ्लोरिडा में उनके गोल्फ क्लब के पास हुआ। गुप्त सेवा अधिकारियों ने हमलावर पर गोलियां चलाईं, जो झाड़ियों में छिपा था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।