ताजा खबरव्यापार जगत

Elon Musk ने भरी सभा में दी डिज्नी के CEO को गाली, इन दिनों क्यों भड़के हुए हैं दुनिया के सबसे अमीर आदमी जानिए?

बिजनेस डेस्क। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क एक बार फिर सुखियों में आ गए हैं। लेकिन इस बार space X या X में बदलाव को लेकर नहीं, बल्कि इंटरव्यू के दौरान डिज्नी के CEO बॉब इगर को भरी सभा में गाली देने को लेकर चर्चा में हैं। एलन मस्क इन दिनों उन कंपनियों पर भड़के हुए हैं, जिन्होंने X (पूर्व ट्विटर) को विज्ञापन देना बंद कर दिया है। पहले ये कंपनियां X को विज्ञापन देती थीं, लेकिन X पर हो रहे बदलावों को देखते हुए कंपनियों ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं।

मस्क ने दी गाली

समिट में मस्क और बॉब इगर के अलावा कई बड़े-बड़े बिजनेसमैन शामिल हुए थे। इंटरव्यू में मस्क ने कहा- एक सोशल मीडिया कंपनी के लिए विज्ञापन बहुत जरूरी होते हैं, क्योंकि उनकी कमाई का सबसे बड़ा जरिया होते हैं। मस्क ने विज्ञापन न देने वालों को ब्लैकमेलर बताया। उन्होंने ने कहा- अगर कोई मुझे विज्ञापन न देकर ब्लैकमेल करना चाहता है तो मुझे अपने पैसों से ब्लैकमेल करो, (GO F*** Yourself) इज दैट क्लीयर, हे बॉब, यदि आप ऑडियंस में हैं, तो मुझे ऐसा ही लगता है।

क्या मस्क को सता रहा कंपनी के दिवालिया होने का डर

हालांकि, मस्क ने माना कि लंबे समय तक एडवरटाइजर्स का विज्ञापन न देना X को दिवालिया बना सकता है। मस्क ने कहा- यह एडवरटाइजिंग बॉयकॉट कंपनी को खत्म कर देगा। पूरी दुनिया को पता चल जाएगा कि एडवरटाइजर्स ने कंपनी को खत्म कर दिया। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, यदि सब कुछ ऐसे ही चलता रहा तो कंपनी को आने वाली तिमाही में भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

मस्क ने यहूदी समुदायों पर गोरे लोगों के खिलाफ नफरत को बढ़ावा देने का आरोप लगाने वाली पोस्ट का समर्थन किया था। जिसके लिए मस्क ने माफी भी मांगी थी।

(इनपुट- विवेक राठौर)

ये भी पढ़ें- OpenAI में CEO के तौर पर होगी Sam Altman की वापसी, कंपनी के बोर्ड में भी बदलाव; सैम बोले- लौटने के लिए उत्सुक हूं

संबंधित खबरें...

Back to top button