
भोपाल। मप्र विद्युत नियामक आयोग वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए बिजली टैरिफ जारी आज शाम जारी करने जा रहा है। एक अप्रैल से इसे लागू किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार चुनावी साल को देखते हुए बिजली कीमतों में मामूली इजाफा किए जाने की संभावना है। इससे पहले बिजली कंपनियों ने घाटे की भरपाई के लिए आयोग को बिजली दरों में 3.20 प्रतिशत की वृद्धि की मांग की थी। आयोग ने जनसुनवाई में आए दावे-आपत्तियों का निराकरण कर फायनल टैरिफ तैयार कर लिया है। शाम पांच बजे तक इसके जारी होने की संभावना है।