गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

Electricity Bill : गर्मी में AC चलाते समय कम आएगा बिजली बिल, ये हैं 5 टिप्स

देश के ज्यादातर राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में AC की डिमांड भी ज्यादा बढ़ गई है। वैसे तो गर्मी को मात देने का AC सबसे अच्छा तरीका, लेकिन इसे खरीदना ही नहीं बल्कि चलाना भी महंगा है। क्योंकि इससे बिजली बिल काफी ज्यादा आता है। लेकिन कुछ ऐसे टिप्स हैं जिन्हें अपनाकर, AC चलाने के बावजूद आप अपना बिजली का बिल कम कर सकते हैं।

समय पर सर्विस कराएं

AC की सर्विसिंग समय-समय पर होती रहनी चाहिए। साल में सीजन की शुरुआत होने से पहले इसकी सर्विसिंग जरूर करवा लें। सर्विस के दौरान, AC के कॉइल साफ हो जाते हैं। इसमें वोल्टेज कनेक्शन और कूलेंट स्तर की जांच भी हो जाती है। ये समझ लीजिए कि समय-समय पर सर्विसिंग AC को नया जैसा रखती है और बिजली की खपत भी कम करती है।

लीकेज बिल्कुल ना हो, इस पर ध्यान दें

ये विंडो AC के साथ ज्यादातर होने वाली समस्या है। कभी-कभी AC और खिड़की के फ्रेम के बीच कुछ गैप होते हैं, जो AC की कूलिंग को नुकसान पहुंचाते हैं। आप वहां एमसील लगा सकते हैं।

एक टाइमर सेट करें

कई बार लोग बिजली बचाने के लिए अपने एसी को बंद और स्विच ऑन/ऑफ करते रहते हैं। इसके लिए यूजर्स एक टाइमर सेट कर सकते हैं जो कुछ देर में अपने आप एसी बंद कर देगा।

कट-ऑफ टेंपरेचर पर चलाएं

एयर कंडीशनर को कट-ऑफ टेंपरेचर पर रखना चाहिए। मतलब ऐसा टेम्परेचर सेट करना चाहिए, जिससे रूम के उस टेम्परेचर पर पहुंचते ही AC अपने आप बंद हो जाए। उदाहरण के तौर पर समझें, 24 डिग्री के कट-ऑफ टेंपरेचर पर AC रूम का टेंपरेचर 24 डिग्री होते ही अपने आप बंद हो जाएगा। रूम का टेंपरेचर बढ़ते ही AC अपने आप ऑन हो जाएगा।

एयर फिल्टर हमेशा साफ करते रहें

AC में दिए गए एयर फिल्टर HVAC सिस्टम से डस्ट को हटाते रहते हैं। जिससे AC अच्छे से काम कर सके। हालांकि, एयर फिल्टर धूल को हर समय रोकता रहता है, ये समय-समय पर गंदा हो जाता है और इसे साफ करने की सलाह दी जाती है। एसी एयर फिल्टर को रनिंग वॉटर से साफ कर सकते हैं।

टेक और ऑटोमोबाइल्स की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button