
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर कुछ आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल वही काम कर रहे हैं जो भाजपा अपने राज्यों में कर रही है, और वह भी तब जब उनकी सरकार जाने वाली है। वह पिछले 10 साल से सत्ता में हैं और उन्होंने किसी महिला को 10 रुपये भी नहीं दिए। अब इस पर केजरीवाल ने पलटवार किया है। अपने एक्स अकाउंट पर एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘आज किसी ने मुझे भाजपा के किसी सीनियर नेता का वीडियो भेजा, ये इनका मैनिफेस्टो है।’
विधानसभा चुनाव की गरमा गर्मी में मनोज तिवारी का बयान
दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक माहौल गर्मा हो गया है। आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस अपनी चुनावी तैयारियों में जुट गई है। साथ ही, राजनीतिक बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप ने भी जोर पकड़ लिया है। इस बीच, भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह वही कदम उठा रहे हैं, जो भाजपा अपने राज्यों में करती है, लेकिन यह सब तब हो रहा है जब उनकी सरकार के दिन गिने-चुने रह गए हैं। तिवारी ने सवाल किया कि पिछले 10 साल के कार्यकाल में महिलाओं के लिए कोई लाभकारी योजना नहीं आई, लेकिन अब चुनाव से पहले ऐसी घोषणाएं क्यों की जा रही हैं?
अरविंद केजरीवाल का पलटवार
इसके बाद आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल ने मनोज तिवारी का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘आज किसी ने मुझे बीजेपी के एक सीनियर नेता का ये वीडियो भेजा। आने वाले दिल्ली चुनाव का ये इनका संकल्प पत्र है। ये इनका मैनिफेस्टो है। ये इनकी गारंटी है जो केजरीवाल दे रहा है, हम उसका पांच गुना देंगे।’
आगे उन्होंने कहा, ‘आपकी 20 राज्यों में सरकार है। वहां पांच गुना नहीं तो कम से कम जो हम दिल्ली में दे रहे हैं, उसका आधा ही दे दो? बीजेपी के पास मुझे गाली देने के सिवाय कोई नैरेटिव नहीं है, दिल्ली वालों के लिए कोई प्लान या विजन नहीं है। वो केवल सत्ता हथियाना चाहते हैं।’
केजरीवाल ने की 2 योजनाओं की घोषणा
केजरीवाल ने कहा कि हमने हाल ही में दिल्ली के लोगों के लिए 2 बड़ी योजनाओं की घोषणा की थी, महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना। कल से हमारी टीम घर-घर जाकर इन दोनों योजनाओं का रजिस्ट्रेशन करेगी। इसमें रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपका दिल्ली का वोटर कार्ड होना बहुत जरूरी है।
ये भी पढ़ें- गृह मंत्री के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस चलाएगी कैंपेन, अंबेडकर पर दिया था बयान, पहले ही दे चुके हैं शाह इस बात की सफाई