ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

चुनाव प्रबंधन समिति बनी, मलैया को घोषणा पत्र की कमान

प्रबंधन का काम संभालेंगे शिवराज, विष्णु दत्त, विजयवर्गीय और ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित 26 दिग्गज

भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए अपनी बहुप्रतीक्षित चुनाव प्रबंधन, घोषणा पत्र समिति के साथ जिला प्रभारियों का ऐलान कर दिया। पूर्व मंत्री जयंत मलैया को घोषणा पत्र समिति का प्रमुख और पूर्व सांसद प्रभात झा को सह प्रमुख बनाया गया है। 26 सदस्यीय चुनाव प्रबंधन समिति में संयोजक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते व प्रहलाद पटेल को लिया गया है।

चुनाव प्रबंधन के लिए मंत्रियों में नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह और सिंधिया समर्थक तुलसीराम सिलावट व गोविंद सिंह राजपूत को भी समिति में जगह मिली है। सांसदों में राकेश सिंह, गजेंद्र पटेल व गणेश सिंह के नाम हैं। अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, पूर्व मंत्री अजय विश्नोई, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, नारायण सिंह कुशवाह, उमाशंकर गुप्ता के अलावा हेमंत खंडेलवाल, विधायक प्रदीप लारिया भी शामिल किए गए हैं। समिति में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, प्रदेश भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव और संगठन महामंत्री हितानंद प्रबंधन समिति में आमंत्रित सदस्य रहेंगे।

घोषणा पत्र समिति सदस्य 

समिति में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता, मंत्री, सांसद, इंदौर महापौर सहित पूर्व ब्यूरोक्रेट को जगह दी गई है। इनमें राजेंद्र शुक्ला, अजय विश्नोई, ओमप्रकाश सकलेचा, लाल सिंह आर्य, लता वानखेड़े, ओमप्रकाश धुर्वे, सुमेर सिंह सोलंकी, डीडी उइके, राज्यवर्धन सिंह, अजय प्रताप सिंह, कवींद्र कियावत, दीपक विजयवर्गीय, एसएनएस चौहान, अतुल सेठ, मनोज पाल यादव, पुष्यमित्र भार्गव एवं डॉ. विनोद मिश्रा शामिल हैं।

भोपाल-नर्मदापुरम संभाग के जिला प्रभारी 

भोपाल नगर कृष्णमोहन सोनी, भोपाल ग्रामीण गोविंद गुर्जर, रायसेन नरेंद्र सिंह कुशवाह, विदिशा सूर्यप्रकाश मीणा, सीहोर सीताराम यादव और राजगढ़ में रघुनंदन शर्मा को जिला चुनाव प्रभारी बनाया गया है। नर्मदापुरम जिले में शिव चौबे, हरदा गौरीशंकर मुकाती और बैतूल में अनिल सिंह कुशवाह प्रभारी होंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button