ताजा खबरराष्ट्रीय

Assembly Election : हरियाणा में वोटिंग की तारीख बदली, 1 नहीं 5 अक्टूबर को होगी वोटिंग; जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बदल दी है। अब राज्य में 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्बूटर को मतदान होगा। वहीं हरियाणा और जम्मू-कश्मीर, दोनों राज्यों की मतगणना की तारीख भी बदली गई है। दोनों राज्यों में अब चार अक्टूबर की जगह 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी।

चुनाव आयोग ने बताई वजह

चुनाव आयोग ने इसको लेकर बयान जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि हरियाणा में आगामी त्योहार के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है। दरअसल, बिश्नोई समुदाय के मतदान के अधिकारों और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए निर्णय लिया गया, जो अपने गुरु जम्बेश्वर की याद में सदियों से आसोज अमावस्या उत्सव मनाते आ रहे हैं। इसी कारण चुनाव की तारीख बदलने की मांग की थी।

हरियाणा में एक ही चरण में होना है मतदान

बता दें कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा। चुनाव आयोग ने 90 सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान कराने की घोषणा की थी। वहीं नतीजे 4 अक्टूबर को आने थे। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ था। यहां भी नतीजे 4 अक्टूबर को ही आने थे, लेकिन अब आयोग ने तारीखों में बदलाव किया है। हरियाणा में चुनाव 1 अक्टूबर की जगह अब 5 अक्टूबर को होंगे। वहीं दोनों राज्यों के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित होंगे

हरियाणा में 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आगे कहा कि, “मैं जम्मू कश्मीर के युवाओं के लिए एक लाइन कहना चाहता हूं। लम्बी कतारों में छुपी है, बदलते सूरत-ए-हाल, यानी जम्हूरियत की कहानी। रोशन उम्मीदें, अब खुद करेंगी गोया, अपनी तकदीरें बयानी। जम्हूरियत के जश्न में, आपकी शिरकत, दुनिया  देखेगी नापाक इरादों के शिकस्त की कहानी।”

हरियाणा में कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं जिसमें से 73 जनरल, ST-0 और SC- 17 हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 2.01 करोड़ हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1.06 करोड़, महिला मतदाताओं की संख्या 0.95 करोड़ है।

जम्मू-कश्मीर में 90 सीटों पर होंगे चुनाव

जम्मू-कश्मीर में अब विधानसभा सीटों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है। जम्मू में अब 43 और कश्मीर में 47 सीटें होंगी। पीओके के लिए 24 सीटें ही रिजर्व हैं, यहां चुनाव नहीं कराए जा सकते। वहीं लद्दाख में विधानसभा ही नहीं है। इस तरह से कुल 114 सीटें हैं, जिनमें से 90 पर चुनाव कराए जाएंगे। जम्मू रीजन में सांबा, कठुआ, राजौरी, किश्तवाड़, डोडा और उधमपुर में एक-एक सीट बढ़ाई गई है। वहीं, कश्मीर रीजन में कुपवाड़ा जिले में एक सीट बढ़ाई गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button