
छत्तीसगढ़। सूरजपुर जिले के ओड़गी थाना इलाके में अंधविश्वास के कारण एक बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सामने आया है। जादू टोने के शक में एक आदिवासी दंपत्ति और उसके दो बेटों ने अपनी रिश्तेदार बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी। इसके बाद, इस हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए उन्होंने उसकी लाश को जंगल में एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका दिया।
मृतका पर जादू टोने का आरोप
एडिशनल एसपी संतोष महतो ने बताया कि बैजनाथपुर गांव निवासी मुकेश और उसके परिवार को शक था कि सावारावां गांव में रहने वाली उनकी रिश्तेदार दादी ननकी बाई ने जादू टोना किया था। परिवार का मानना था कि उनके बेटे ने चार साल पहले इसी जादू टोने के कारण आत्महत्या की थी। इसी शक के आधार पर पांच दिन पहले मुकेश ने रिश्तेदार महिला को घर बुलाया। महिला के साथ आरोपियों ने शराब भी पी। उसके बाद, माता पिता और भाई के साथ मिलकर महिला की हत्या कर दी।
पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार
हत्या की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि इस हत्या की प्लानिंग पहले से की गई थी। घटना की सच्चाई सामने आने पर ओड़गी पुलिस ने आरोपी मुकेश, उसके भाई और माता पिता को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ हत्या और टोनही प्रताड़ना अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
एडिशनल एसपी संतोष महतो ने कहा, “अंधविश्वास के चलते हुई इस घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। टोनही प्रताड़ना अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की गई है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।”