ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP में ED का बड़ा एक्शन : अरेरा कॉलोनी में चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्म पर छापेमारी, वित्तीय अनियमितताओं की जांच

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के चलते एक चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्म पर छापा मारा है। ईडी की टीम ने भोपाल के पॉश इलाके अरेरा कॉलोनी में स्थित BCP जैन एंड कंपनी चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्म के निवास पर सुबह करीब 6 बजे दबिश दी। बीसी जैन चार्टर्ड अकाउंट फर्म चलाते हैं। बताया जा रहा है कि BCP जैन वित्तीय मामलों से संबंधित कई बड़े मामलों को संभालते हैं और उनके खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतें मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

फिलहाल, ED द्वारा जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच चल रही है। इस कार्रवाई से प्रदेश के बड़े वित्तीय संस्थानों और सीए फर्मों में हड़कंप मच गया है।

प्रदेश के 6 अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई

ईडी के अधिकारी न केवल बीसी जैन के घर बल्कि प्रदेश के अन्य 6 प्रमुख सीए फर्मों के ठिकानों पर भी छापेमारी कर रहे हैं। वित्तीय लेनदेन और काले धन की संभावनाओं को देखते हुए इस छापेमारी को अंजाम दिया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि ED को कुछ अहम दस्तावेज और सबूत मिलने की संभावना है, जिससे आगे की जांच को दिशा मिल सकती है।

देखें वीडियो…

संबंधित खबरें...

Back to top button